कुलपति ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

 


कुलपति ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण


कृषि विवि में चल रही है प्रथम वर्ष की मिट टर्म परीक्षाएं


मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 


    रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी   



  आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष की मिड टर्म परीक्षाएं चल रहीं हैं। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने विभिन्न महाविद्यालयों में बने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नकल विहीन परीक्षा कराई जाने का निर्देश दिया।

         मिड टर्म में स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी के छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षाएं दो पाली में कराई जा रही हैं। यह परीक्षाएं पांच फरवरी तक समाप्त हो जाएंगी। परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी के द्वारा की जा रही है। नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सचल दस्ता की टीम गठित की गई है। परीक्षा से पहले केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की जांच की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत