बारुन बाजार में श्री रामलला की निकाली गई शोभायात्रा

 


बारुन बाजार में श्री रामलला की निकाली गई शोभायात्रा 


हजारों राम भक्त शोभायात्रा में हुए शामिल


मिल्कीपुर(अयोध्या)।  आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क


रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी 





मिल्कीपुर क्षेत्र की प्रमुख बाजारों में से एक बारुन बाजार में राम भक्तों ने विशाल शोभायात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया शोभायात्रा एवं झांकी दोपहर 12 बजे से सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी बारुन से अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर निकलकर बारुन चौराहा,भीम का पुरवा,अंधीअंधा श्रवण आश्रम पहुंची जहां मंदिर के महंत स्वामी कृष्णाचार्य जी महाराज ने पूजा कराई इसके उपरांत शोभायात्रा देवरिया गांव से होते हुए बारुन बाजार में तमसा पुल तक गई और वापसी में पुनः हनुमानगढ़ी पर आकार समाप्त हुई।भव्य शोभायात्रा के दौरान राम भक्त नवल जायसवाल,जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा,अभिषेक कौशल,श्याम किशोर कौशल,राजेश कौशल,राकेश जायसवाल,शैलेश जायसवाल,संदीप कसौधन,राजू गुप्ता,अर्जुन सिंह,दीपक पाठक,संजय जायसवाल,ऐश्वर्या जायसवाल,पंकज कौशल,रामदेव कौशल,महेश कौशल,रवि कौशल,रोशन गुप्ता,बंटी कौशल,संजय श्रीवास्तव समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। शोभायात्रा में जगह-जगह श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए भंडारे का प्रसाद खिलाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत