सफाई अभियान चलाकर दिया स्वच्छता का संदेश
सफाई अभियान चलाकर दिया स्वच्छता का संदेश
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कृषि विश्वविद्यालय परिवार में उत्साह का वातावरण
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान का दौर जारी है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में तीसरी बार कृषि विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। भगवान रामलला के प्रति स्नेह व मन में प्रेम का भाव विश्वविद्यालय के कर्मियों और छात्र-छात्राओं में देखने को मिल रहा है। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कुलपति के साथ जमकर फावड़े चलाए और साफ-सफाई की।
सुबह-सुबह सफाई अभियान की शुरुआत गेट नंबर एक से लेकर मत्स्य की महाविद्यालय तक लगभग दो किमी तक सफाई अभियान चला। विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, वैज्ञानिक, एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र-छात्राएं सभी ने मिलकर सड़क के दोनों बगल जमा घासों की सफाई की। पौधों को थाला बनाकर सुरक्षित किया गया। एनएसएस की सभी इकाइयां एवं एनसीसी कैडेटों ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया
अभियान के अंत में कुलपति ने स्वयं छात्र-छात्राओं को लड्डू बांटकर उनका मुंह मीठा कराया। सफाई अभियान छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ डी.के द्विवेदी की देखरेख में चलाया गया। इस मौके पर समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, छात्रावास अधीक्षक, शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया।
Comments
Post a Comment