महात्मा गांधी की विचारधारा देश की आत्मा-अवधेश प्रसाद

 


महात्मा गांधी की विचारधारा देश की आत्मा-अवधेश प्रसाद 


मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 


रिपोटॅ:- वेद प्रकाश तिवारी 


डॉ लोहिया महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुचेरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का शहीद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मिल्कीपुर विधायक व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने महात्मा गांधी की विचारधारा को देश की आत्मा बताते हुए उसकी रक्षा करने की जरूरत बताई।


कहाकि अंग्रेजों के जुल्म एवं अत्याचार से आजादी दिलाने में पूरा देश जाति और मजहब से हटकर एक सूत्र में गांधी जी के नेतृत्व में देश को आजादी की लड़ाई लड़ी।आज महात्मा गांधी के सपनों और डॉ भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान को जानबूझ कर कमजोर किया जा रहा है।उसकी रक्षा के लिए हमें संकल्प लेना होगा यदि संविधान खतरे में रहेगा तो आने वाले दिनों में देश का लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा।मौजूदा भाजपा सरकार की गलत नीतियों से देश के लोगों का भरोसा टूटा है।शहीद दिवस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सपा जिला महासचिव बख्तियार खान ने कहा कि इतिहास में आज के  दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या तो जरूर की गई थी परंतु उनके विचार आज भी देश वासियों के दिलों में जिंदा है।कार्यक्रम को संरक्षक राम बहादुर यादव,प्राचार्य डॉ एसपी शुक्ला,प्रबंधक डा सत्यम कृष्णा, प्रवक्ता डॉ मो इस्माइल समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया।शहीद दिवस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अंजनी यादव,हाफिज फैय्याज,राजाराम यादव,राजकुमार,लक्ष्मण यादव,प्रेम यादव,बृजेश प्रजापति,हरि कृष्ण वर्मा,अनुराग रावत,चंद्रभान यादव, दीपू यादव,अवनीश यादव,आशा पाठक,राधेश्याम,डॉ सत्येंद्र गौतम,सीताराम,सुमन लता,नजमीन बानो,ममता कौशल समेत सैकड़ो की संख्या में छात्राएं व अन्य मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत