मिल्कीपुर में किसान की बेटी बनी डिप्टी जेलर,पहले ही प्रयास में हुआ चयन, आईएएस बनने का है सपना
मिल्कीपुर में किसान की बेटी बनी डिप्टी जेलर,पहले ही प्रयास में हुआ चयन, आईएएस बनने का है सपना
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
हमारी बेटियां किसी से कम नहीं है। बेटियां हर क्षेत्र में सफलता के नये आयाम रच रही है। कुछ इसी तरह का उदाहरण अयोध्या के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र स्थित कौराह पूरे गुलाम गांव में भी देखने को मिल रहा है। यूपी लोक सेवा आयोग ने हाल ही पीसीएस परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी किया है। जहां अमानीगंज की प्रगति उपाध्याय ने यूपीपीसीएस परीक्षा 2023 में 41वीं रैंक हासिल की है ।
बेटी प्रगति उपाध्याय का चयन डिप्टी जेलर के पद पर हुआ है यूपीपीसीएस में चयन होने के बाद उनके परिवार में खुशी की लहर है रिश्तेदार, पड़ोसी आदि उन्हे बधाइयां देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं।
बेटी प्रगति उपाध्याय कड़ी मेहनत और लगन से पहले ही प्रयास में यूपीपीसीएस परीक्षा में सफलता हासिल कर अपनी प्रतिभा साबित की है। इसके साथ ही उन्होंने धर्मनगरी अयोध्या को भी गौरवान्वित किया है और क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
यूपी पीसीएस वर्ष 2023 में डिप्टी जेलर के पद पर चयनित 23 वर्षीय प्रगति शुरू से ही मेधावी छात्र रही है। इन्होंने हाई स्कूल तक की पढ़ाई हौसिला प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज सिधारी बाजार से की है। इसके बाद संत भीखा दास रामजस महाविद्यालय मोहाली खण्डासा से इंटर एमएससी की पढ़ाई पूर्ण कर ली है। पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने पैतृक गांव तथा लखनऊ में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। इनका सपना आईएएस अधिकारी बनना है। प्रगति के पिता पवन कुमार उपाध्याय एक किसान तथा प्राइवेट शिक्षक है, इनकी माता रीता उपाध्याय गृहणी है। प्रगति सबसे बड़ी है इनका सेलेक्शन डिप्टी जेलर के पद पर हुआ है तथा इनसे छोटे भाई शिवेंद्र उपाध्याय, उज्जल उपाध्याय, अविरल उपाध्याय 3 भाई तथा छोटी बहन साक्षी अभी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
कुमारगंज बाजार मालिक एवं भाजपा नेता विजय उपाध्याय ने प्रगति उपाध्याय के घर पहुंच कर प्रगति का मुंह मीठा कराते हुए सम्मानित किया। तथा लोगों से बताया कि प्रगति मेरी नातिन भी है। बहुत खुशी की बात है कि पहले ही प्रयास में डिप्टी जेलर के पद को हासिल कर लिया। इस मौके पर रामफूल गोस्वामी अरुण गोस्वामी कमल उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment