विद्युत सार्ट सर्किट से क्लॉथ हाउस में लगी भीषण आग लाखों के वस्त्र व नकदी जलकर राख।
विद्युत सार्ट सर्किट से क्लॉथ हाउस में लगी भीषण आग
लाखों के वस्त्र व नकदी जलकर राख।
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुचेरा-शाहगंज संपर्क मार्ग पर श्याम नगर चौराहे पर स्थित गोस्वामी क्लॉथ हाउस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की चपेट में आने से दुकान में रखें लाखों के कीमती वस्त्र जलकर राख हो गए।
बता दें कि मिल्कीपुर तहसील के इनायत नगर थाना के कुचेरा-शाहगंज संपर्क मार्ग पर श्याम नगर चौराहे पर विजय प्रकाश गोस्वामी निवासी खजुरी मिर्जापुर पूरे गोसाई की गोस्वामी क्लॉथ हाउस की दुकान स्थित है। जिसमें लगभग 12 लाख के कीमती वस्त्र बिक्री करने हेतु रखे हुए थे। सोमवार की सुबह गोस्वामी क्लॉथ हाउस के अंदर से जलने की आवाज आई तो दुकान संचालक के पिता ने दुकान का शटर खोलकर देखा तो दुकान में रखें कपड़े धूं-धूं कर जल रहे थे। जब तक दुकान संचालक तथा पड़ोस के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। हल्ला गुहार सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और बेकाबू आग पर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया तब तक दुकान में रखें लाखों के कीमती वस्त्र जलकर राख हो चुके थे। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि फायर ब्रिगेड की टीम वहां जब पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। दुकान संचालक विजय प्रकाश गोस्वामी ने बताया दुकान में राखी सिलाई मशीन, इनवर्टर बैट्री, दुकान में रखा लगभग 45 हजार नगदी सहित कीमती वस्त्र जिसकी कीमत लगभग 12 लाख थी। आज की आगोश में आने से धूं-धूं कर जल कर राख हो गया। दुकान संचालक के सामने जीव को उपार्जन का अब बड़ा संकट खड़ा हो गया है। इसी से उसके परिवार का भरण पोषण हो रहा था।
Comments
Post a Comment