अवधेश प्रसाद ने दो करोड़ 10 लाख की लागत से 20 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

 


अवधेश प्रसाद ने दो करोड़ 10 लाख की लागत से 20 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास


लोकसभा चुनाव को लेकर मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उप कार्यालय का हुआ उद्घाटन


रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर,अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

रामनगरी अयोध्या से समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार व विधायक अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र में विधायक निधि एवं पूर्वांचल निधि से दो करोड़ 10 लाख 35 हजार की लागत से निर्मित 20 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा का चुनाव उप कार्यालय का उद्घाटन भी पांच नंबर चौराहा स्थित पूर्व मंत्री आवास पर हवन पूजन के साथ किया गया। 

इस मौके पर पूर्वांचल विकास निधि से 59.57 लाख की लागत से 4 सड़कों का शिलान्यास किया। त्वरित विकास के तहत 12 लाख 35 हज़ार की लागत से बनी सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने कुल 138.53 लाख की लागत से ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में 15 सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके बाद मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ विधायक अवधेश प्रसाद ने बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अयोध्या जैसी महत्वपूर्ण सीट से अनुसूचित जाति के प्रत्याशी को टिकट देकर एक इतिहास रचने का काम किया है। अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की धरती है और यहां से इस बार लोकसभा के चुनाव में जनता देश ही नहीं पूरी दुनिया को एक बड़ा संदेश देगी और भारतीय जनता पार्टी को आईना दिखाने का काम करेगी। अयोध्या से समाजवादी पार्टी का सांसद चुनना तय हो गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद अयोध्या विकास के नाम पर, आपसी भाईचारा के नाम पर व आपसदारी के नाम पर देश के नक्शे में नम्बर एक पर दिखाई देगी।


विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि सड़कों से ही गांव व शहर का विकास होता है। इसलिए किसी भी गांव में पक्की सड़के होना जरूरी है। कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव एवं पूर्व मंत्री जयशंकर पांडेय ने कार्यक्रम को सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं का आवाहन किया और कहा कि अब समय नहीं रह गया है, सारे लोग जी जान से जुट जाएं। कार्यक्रम को सपा के वरिष्ठ नेता छेदी सिंह, बख्तियार खान, रामजी पाल, डॉ माखनलाल यादव, हरि बक्श सिंह, छोटे लाल यादव जय सिंह यादव राणा, साहब लाल यादव एवं महेंद्र यादव ने संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वीराज यादव ने की। कार्यक्रम के दौरान लोक गायक विकास तिवारी मनीष ने पार्टी गीत पेश कर मौजूद कार्यकर्ताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन पार्टी के महासचिव यदुनाथ यादव ने किया। इस मौके पर प्रेम यादव, सिराज खान, मदन यादव, दीपक सिंह, सुधाकर सिंह, सुजीत यादव, अफजल खान, राम सकल कोरी सुनीता कोरी, पंकज शुक्ला, महेश शर्मा एवं रमेश रावत राजकुमार शिल्पकार सहित बड़ी संख्या में सपा के कार्यकर्ता व नेता के अलावा ग्रामीण भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय