कृषि विवि में 22 से जुटेंगे देशभर से 500 सब्जी वैज्ञानिक

 


कृषि विवि में 22 से जुटेंगे  देशभर से 500 सब्जी वैज्ञानिक


वैज्ञानिक सब्जी उत्पादन की नई तकनीकों, जलवायु व्यवस्था एवं शोध के विषय पर करेंगे चर्चा

रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।

सब्जी फसलों पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना पर 42वीं वार्षिक समूह के बैठक की मेजबानी इस बार आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या कर रहा है। यह बैठक 22 से 24 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कृषि विवि जलवायु व्यवस्था के तहत सब्जी उत्पादन में तकनीकी नवाचारों पर स्वर्ण जंयती राष्ट्रीय संगोष्ठी भी 24 से 26 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। 

          कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने सोमवार को सभी अधिष्ठाता निदेशक एवं कमेटी के अध्यक्षों के साथ बैठक कर कार्यक्रमों के तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कुलपति ने बताया कि स्वर्ण जंयती राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं 42वीं वार्षिक समूह बैठक में देश भर से 500 वैज्ञानिक हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें देश एवं प्रदेश के विभिन्न संस्थानों के वीवीआईपी 33 वरिष्ठ वैज्ञानिक शामिल हैं। इन वैज्ञानिकों में निदेशक, महानिदेशक, उपमहानिदेशक एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति भी शामिल होंगे। कुलपति ने बताया कि इस दौरान ये सभी वैज्ञानिक जलवायु व्यवस्था, सब्जी उत्पादन की नई तकनीको, शोध कार्यों एवं नई प्रजातियों को विकसित करने हेतु कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कुलपति की ओर से पहले ही कमेटी गठित की जा चुकी है। कार्यक्रम का आयोजन एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय