चित्रकारी व पेंटिंग में दिखे रामलला के विभिन्न स्वरूप
चित्रकारी व पेंटिंग में दिखे रामलला के विभिन्न स्वरूप
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में भारत अंतरिक्ष सप्ताह के अन्तर्गत श्रीराम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव मनाया गया। कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय एवं अन्य महाविद्यालयो के छात्र-छात्राओं ने चित्रकारी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
चित्रकारी एवं पेंटिंग के जरिये छात्र-छात्राओं ने श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा पूजन, मां सीता द्वारा पौधे सींचते, श्रीराम धनुष तोड़ते, श्रीराम लक्ष्मण और मां सीता द्वारा वन का भ्रमण करते हुए, श्री हनुमान जी और अन्य वानर सेना द्वारा रामसेतु पुल को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम की आयोजक सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ साधना सिंह के नेतृत्व में विभिन्न महाविद्यालयों के 20 छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस दौरान भगवान श्रीरामचंद्र ,सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान जी के विभिन्न प्रसंगों पर खूबसूरत पेंटिंग बनाई गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने राम, सीता, लक्ष्मण एवं रावण की वेशभूषा में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण किए। इस मौके पर डॉ नवाज खान, डॉ सत्यव्रत सिंह, डॉ वी.के पाल, डॉ देवनारायण, डॉ शशांक सिंह, डॉ ममता आर्या, डॉ प्रियंका जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment