कृषि मौसम विज्ञान का अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में सम्मन्न
कृषि मौसम विज्ञान का अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में सम्मन्न
संगोष्ठी में देश तथा विदेश के लगभग 600 वैज्ञानिकों एवं छात्रों ने प्रतिभाग किया
रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
"जलवायु परिवर्तन और कृषि पारिस्थितिकी तंत्र, खतरा, सम्भावनाएं एवं समाधान” विषय पर अपने अपने व्याख्यान तथा शोध प्रस्तुत किये इस संगोष्ठी में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमे शुभम पांडेय ( प्रथम वर्ष शोध छात्र) एवं अनुष्का पांडेय (तृतीय वर्ष शोध छात्रा) को उनके शोध पत्र प्रस्तुति के लिए सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति पुरस्कार प्रदान किया गया इसके साथ ही शुभम पांडेय का चयन राष्ट्रीय स्तर पर उन तीन छात्रों में किया गया जिनको भारतीय कृषि मौसम वैज्ञानिक संगठन द्वारा शोध सहयोग के लिए "Association Fellowship" प्रदान किया जाएगा इस में प्रत्येक शोधार्थी को 50,000 का सहयोग एक वर्ष में दिया जाएगा. शुभम पांडेय ने अपने इन उपलब्धिओ का श्रेय अपने कुलपति महोदय एवं शिक्षकों को दिया।
Comments
Post a Comment