अपर मुख्य सचिव ने किया कृषि विवि का भ्रमण


 अपर मुख्य सचिव ने किया कृषि विवि का भ्रमण


मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 


रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी 


उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव, कृषि डा. देवेश चतुर्वेदी भगवान रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे। दर्शन करने के बाद वे आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने डेयरी एवं मत्सियकी प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। अपर मुख्य सचिव अपनी धर्मपत्नी के साथ डेयरी प्रक्षेत्र पहुंचकर विभिन्न नस्ल की गायों को गुड़ खिलाए और उनसे लाड प्यार दिखाया। इसके बाद वे मत्सियकी प्रक्षेत्र पहुंचे जहां उन्होंने (आरएस) रिसर्कुलेट्री एक्वाकल्चर सिस्टम और बायोफ्लाक सिस्टम से किए जा रहे मछली पालन का अवलोकन किया।   


कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने इस विधि से अवगत कराते हुए कहा कि यह मछली पाने की सबसे अच्छी विधि है और इस विधि को अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने और प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। कुलपति ने बताया की किसान भाई कम लागत और कम जमीन में बायोफ्लाक सिस्टम का उपयोग कर मछली पालन का कार्य कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने कार्प मछलियों की विभिन्न प्रजातियों के रोहू, नैन और भाकुर के बीज डाले। इस मौके पर समस्त अधिष्ठाता, निदेशक एवं वैज्ञानिक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय