गायत्री पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों के हुनर को लोगों ने सराहा"

 



"गायत्री पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों के हुनर को लोगों ने सराहा"

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के रेवतीगंज में स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल का 11वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा नेता अनूप सिंह ने बच्चों के प्रदर्शन से अभिभूत होकर कहा कि शिक्षा से न केवल निजी तौर पर बच्चों का अपितु एक इंसान का निर्माण होता है। जिसके फलस्वरूप हम एक संपन्न और भव्य राष्ट्र की परिकल्पना करते हैं। विशिष्ट अतिथि कवियित्री आद्विका भारद्वाज ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। नन्ही कवियित्री की रचना ने उपस्थित लोगों के अंतः मन को झकझोर दिया। सपा जिला महासचिव बख्तियार खान ने उपस्थित लोगों और अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि शिक्षा को अपने जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य बनायें। इसी से आने वाली पीढ़ी का उत्थान संभव है। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और डांस प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों की वाहवाही लूटी। 'झांसी की रानी' नाट्य के माध्यम से आजादी के बीर सपूतों को याद किया तो आइना, अंधेर नगरी, रिश्ते का बोझ सहित दर्जनों नाट्यों के माध्यम से समाज और परिवार में व्याप्त बुराइयों को आइना दिखाया। इसके साथ बच्चों ने विभिन्न कॉमेडी थीम डांस और प्ले के माध्यम से उपस्थित लोगों को जमकर हंसाने के साथ साथ पंजाबी, हरियाणवी और होली के साथ विभिन्न नृत्यों पर भी अभिनय किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने विद्यालय तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग की असुविधा और इस मामले में जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते सामूहिक तौर पर सहयोग करके विद्यालय तक सड़क बनवाने का भी निर्णय लिया तथा कई क्षेत्रवासियों ने तुरंत ही अपना सहयोग देने की घोषणा भी किया। विद्यालय के मेधावियों और अध्यापकों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के बच्चों आशुतोष तिवारी, सोनाली यादव, अयज्ञा तिवारी, अंजली सिंह, आकर्ष पाल एवं सुशांत पांडेय ने किया। इस दौरान गायत्री देवी, राजू दूबे, केएम शुगर मिल के जीएम एएन सिंह, पवन तिवारी, पंकज शुक्ला, घनश्याम त्रिपाठी, अखिलेश तिवारी, विनोद तिवारी, प्रीतम तलरेजा, अजेश विक्रम सिंह, उमाशंकर तिवारी, सती राम यादव आदि मौजूद रहे।

प्रबंधक उमा शंकर शुक्ल, उप प्रबंधक रमा शंकर शुक्ल, प्रभा शंकर शुक्ल और प्रधानाचार्या शिखा दूबे ने उपस्थित सभी गणमान्यों का आभार प्रकट किया।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय