कंस वध ,रुक्मणी विवाह की कथा सुनकर श्रोता हुए मंत्र मुग्ध



 कंस वध ,रुक्मणी विवाह की कथा सुनकर श्रोता हुए मंत्र मुग्ध।

सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।

बल्दीराय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा हेमनापुर के अजीतपुर गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में अयोध्या से आए हुए कथावाचक पंडित ओंकार नाथ दुबे द्वारा रुक्मणी विवाह और कंस वध का प्रसंग बहुत ही मार्मिक ढंग से किया। और उन्होंने बताया कि विवाह की परंपरा वैदिक परंपरा की रीति रिवाज से ही होनी चाहिए। अत्यधिक संख्या में कथा में शामिल हुई महिलाओं द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विवाह मंगल गीत का गायन एवं नृत्य किया गया। कथा समापन के बाद मुख्य यजमान श्री रमाकांत तिवारी एवं धर्मपत्नी श्रीमती शोभावती तिवारी ने व्यास पीठ की आरती उतारी। अंत में पंडित महेश शास्त्री ने व्यास पीठ का पूजन करवाया एवं आए हुए सभी भक्तगणों का सम्मान एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर राजेश कुमार शुक्ल, अरविंद,  राम शिरोमणि , संतराम, रविमणि, चंद्रमणि आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज