सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन
सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन
रैली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को किया जागरूक
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई - 2 के छात्र-छात्राओं द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया। सात दिनों के कैप में छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को यातायात नियम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एड्स, मलेरिया, डेंगू, समाज के प्रति सतर्कता, मतदान के प्रति जागरूकता, धूम्रपान निषेध जैसी महत्वपूर्ण मुद्दों पर ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने गांव की गलियों एवं चौराहों पर नुक्कड़ नाटक आदि के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ डी नियागी ने कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए, इससे ग्रामीण लोगों में जागरूकता बढ़ती है। शिविर के समापन अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. डीके दिवेदी, एनएसएस अधिकारी डॉ अजीत वर्मा, डॉ देवनारायण पटेल छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment