युवा मंथन में ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु, प्रदूषण पर हुई चर्चा
युवा मंथन में ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु, प्रदूषण पर हुई चर्चा
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में पर्यावरण के लिए जीवन शैली विषय पर यूजीसी युवा मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में बायोटेक्नॉलजी विभाग में आयोजित किया गया। इस दौरान ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, प्रकृति का दोहन, घटता वन आवरण आदि विषयों पर चर्चा की गई। ए.आई.पी.पी.एम ने चर्चा के दौरान बताया कि विकसित राष्ट्रों द्वारा किया गया प्रकृति का दोहन हमेशा से अभिलेखन से बाहर रहा है। पिछले 14 वर्षों में भारत का कार्बन उत्सर्जन रिकार्ड 33 प्रतिशत की गति से गठा है। भारत के केरल राज्य में पूर्णतः सौर ऊर्जा से संचालित हवाई अड्डे का निर्माण किया गया। मंथन कार्यक्रम में पशुपालन महाविद्यालय के पुष्पित जोशी प्रथम, कृषि महाविद्यालय के विनित गिरी दूसरे एवं सामुदायिक महाविद्यालय की आरुषी पांडेय ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस कार्यक्रम में
यूएनओ मॉडल कॉप के प्रतिनिधि विनीत गिरी, वैष्णवी, सुयुक्ती मल्होत्रा, उत्कर्ष सिंह एवं ए.आई.पी.पी.एम के प्रतिनिधि अजीत सिंह, आरुषी मिश्रा, दिव्यांश त्रिपाठी, पुष्पित जोशी आदि सदस्यों ने प्रतिभाग किया।इस मौके पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.के दिवेदी, कुलसचिव डा. पी.एस प्रमाणिक, कार्यक्रम समन्वयक डा. नवाज अहमद खान, डा. संजीत कुमार, डा. एस.पी सिंह, डा. रूमा देवी, डा.के.एन सिंह, डा. देवनारायण पटेल, डा. हर्षिता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment