विधायक अवधेश प्रसाद ने खोला योजनाओं का पिटारा

 


विधायक अवधेश प्रसाद ने खोला योजनाओं का पिटारा


अमनीगंज ब्लॉक की तीन करोड़ पांच लाख की विभिन्न सड़कों का किया लोकार्पण व शिलान्यास

रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर,अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क


रामनगरी अयोध्या से समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार व विधायक अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के अमानीगंज विकासखंड में विधायक निधि से 96.46 लाख की लागत  से इंटरलॉकिंग व आरसीसी सड़कों का लोकार्पण  72 .64 लाख की लागत से शिलान्यास किया। इस मौके पर पूर्वांचल विकास निधि से 19.63 लाख की लागत से विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया। तथा उन्होंने कुल तीन करोड़ पांच लाख की लागत से ब्लॉक की विभिन्न क्षेत्रों में 27 सड़कों का लोकार्पण वा शिलान्यास किया। इसके बाद अमानीगंज विकासखंड के कार्यकर्ताओं के साथ विधायक अवधेश प्रसाद ने बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अयोध्या जैसी महत्वपूर्ण सीट से अनुसूचित जाति के प्रत्याशी को टिकट देकर एक इतिहास रचने का काम किया है। अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की धरती है और यहां से इस बार लोकसभा के चुनाव में जनता देश ही नहीं पूरी दुनिया को एक बड़ा संदेश देगी और भारतीय जनता पार्टी को आईना दिखाने का काम करेगी। अयोध्या से समाजवादी पार्टी का सांसद चुनना तय हो गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद अयोध्या विकास के नाम पर,आपसी भाईचारा के नाम पर व आपसदारी के नाम पर देश के नक्शे में नम्बर एक पर दिखाई देगी। विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि सड़कों से ही गांव व शहर का विकास होता है इसलिए किसी भी गांव में पक्की सड़के होना जरूरी है।    कार्यक्रम का आयोजन देव स्थान गहनाग राय पट्टी में किया गया। कार्यक्रम का संचालन पार्टी के महासचिव यदुनाथ यादव ने किया। कार्यक्रम को प्रदेश सचिव डॉ माखनलाल यादव,जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल,विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वीराज यादव,सोहन लाल रावत,महेश शर्मा,अवधेश यादव ,सुनील कोरी,सिराज अहमद खान, सरोज यादव, महेंद्र यादव सहित दर्जनों नेताओं के संबोधित किया।इस मौके पर बड़ी संख्या में सपा के कार्यकर्ता व नेता के अलावा ग्रामीण भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय