विद्वानों का मत होलिका दहन 24 मार्च व रंगोत्सव होली 26 मार्च को मनायें
विद्वानों का मत होलिका दहन 24 मार्च व रंगोत्सव होली 26 मार्च को मनायें
होली पर्व को लेकर जनमानस भ्रमित ना हो-पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य
रिपोर्ट: बेचन सिंह
गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।होली पर्व को लेकर जनमानस में उपजी भ्रांतियों को देखते हुए विद्वानों ने अपना विचार दिया, गोरखपुर शहर के विद्वत जनों मे पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य,पं अश्वनी कुमार मिश्र व पं रविन्द्र नाथ मिश्र सहित अनेक विद्वानों ने दिनांक 24 मार्च दिन रविवार को रात्रि 10 बजकर 17 मिनट के बाद भद्रा समाप्ति पर होलिका दहन एवं दिनांक 26 मार्च दिन मंगलवार को धुरड्डी एवं रंगोत्सव होली पर्व मनाने का शास्त्रीय मत बताया है.
पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने बताया कि होलिका दहन भद्रा के बाद तथा पूर्णिमा मे करना चाहिए जो फाल्गुन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि 24 मार्च रविवार को प्रात: 9 बजकर 24 मिनट से लग जा रही है तथा दूसरे दिन 25 मार्च को दिन में 11बजकर 31 मिनट तक ही है इसलिए 24 मार्च की रात्रि मे भद्रोपरांत 10 बजकर 27 मिनट के बाद होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है तथा धुरड्डी एवं रंगोत्सव चैत्र कृष्णपक्ष प्रतिपदा उदया तिथि मे होने पर करना चाहिए जो 26 मार्च दिन मंगलवार को मिल रहा है. इसलिए धुरड्डी एवं रंगोत्सव होली 26 मार्च मंगलवार को करना शास्त्रीय मत है. होली पर्व को लेकर जनमानस को भ्रमित नही होना चाहिए,सभी लोग 26 मार्च को ही होली मनाएं विद्वानों का मत है.
Comments
Post a Comment