रमजान के 9वें रोजा पर नूरानी जामा मस्जिद में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन


 रमजान के 9वें रोजा पर नूरानी जामा मस्जिद में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन।


रोजा इफ्तार दावत में उमड़े रोजेदार।


मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर खजूरी गांव स्थित नूरानी जामा मस्जिद पर बृहस्पतिवार की शाम को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें रमजान माह का रोजा रखने वाले रोजेदार शामिल हुए।

  प्राप्त जानकारी के अनुसार मिल्कीपुर तहसील के मिर्जापुर खजूरी गांव में स्थित नूरानी जामा मस्जिद अहले सुन्नत पर बृहस्पतिवार की शाम 9वें रोजा के समापन पर ताज मोहम्मद की तरफ से रोजा इफ्तार दावत का आयोजन किया गया। जिसमें रमजान महीने में रोजा रखने वाले क्षेत्र के बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए। वहीं रोजेदारों द्वारा इफ्तार के बाद नमाज भी पढ़ा गया तथा साथ ही साथ देश के लिए अमन चयन की दुआ भी मांगी गई। रोजेदारों के साथ एक दस्तरख्वान पर बैठकर इफ्तार करना सम्मान की बात है। इससे समाज में भाईचारे का पैगाम जाता है। रोजेदारों के साथ उपस्थित सभी लोगों ने खुदा से मुल्क और समाज के तरक्की, आपसी मुहब्बत, कौमी एत्तेहाद, हिफाजत की दुआ मांगी। इस मौके पर मोहम्मद फरीद खान, मोहम्मद उलूब , बंटी खान, रईस अहमद, ताज मोहम्मद उर्फ दादू, इरशाद खान, सलमान खान सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिरकत किया।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय