शिव सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुमारगंज के शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित
शिव सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुमारगंज के शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कराया प्रशिक्षण।
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
नगर पंचायत क्षेत्र के शिव सेंट्रल स्कूल कुमारगंज के अध्यापकों को रविवार को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की प्रशिक्षिका ने नई शिक्षा नीति, एनसीएफ एवं कक्षा कक्ष प्रबंधन से प्रशिक्षित किया। उक्त प्रशिक्षण के लिए आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने अक्टूबर 23 में विद्यालयों की क्वीज प्रतियोगिता कराई थी। जिसमें अयोध्या जनपद के एक मात्र संस्थान कुमारगंज के शिव सेंट्रल स्कूल का चयन हुआ था।
एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की प्रशिक्षिका डॉ. निशि सेहरावत फोगाट ने कहा कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य भारत मे प्रदान की जाने वाली शिक्षा को वैश्विक स्तर पर लाना है। शिक्षा प्रणाली को नए कलेवर में विकसित करना है। वर्ष 2030 तक प्राथमिक से माध्यमिक तक शिक्षा को सार्वभौमिक रूप से सुलभ बनाना है। एनसीएफ में सभी को 14 वर्ष आयु तक शिक्षा प्रदान करना है साथ ही साथ शिक्षा को तनाव मुक्त होना है। शिक्षा के लिए एक स्थायी और व्यवस्थित परिवेश सुनिश्चित करना है जो छात्रों के विकास को समर्थन करता है। और कहा कि जैसे जैसे देश और समाज में बदलाव हो रहा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में क्रांति आई है वैसे ही आज शिक्षा व्यवस्था में भी आमूल चूल परिवर्तन की आवश्यकता है। छ: घंटे के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षिका ने शिक्षक शिक्षिकाओं को नई शिक्षा नीति के गुर सिखाये।
राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला के प्रधानाचार्य डॉ रमेश मिश्रा ने समापन अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्था आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा नई शिक्षा नीति पर आधारित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यालय परिवार एवं क्षेत्र के लिए बहुत गर्व की बात है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार पाण्डेय ने आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की प्रशिक्षिका एवं अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर डॉ. कपिल देव पाण्डेय, विजय कुमार उपाध्याय व विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment