नर्सिंग ऑफिसर बनी शिखा यादव को सम्मानित किया
नर्सिंग ऑफिसर बनी शिखा यादव को सम्मानित किया
सामाजिक संस्था उम्मीद किरण सेवा संस्थान ने किया सम्मानित
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।क्षेत्र के देवरिया मजरे भुलनापुर निवासी शिखा यादव का किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयन होने पर क्षेत्रीय लोगों ने उसे सम्मानित किया।बारुन बाजार स्थित अमन आई केयर अस्पताल के संचालक नेत्र चिकित्सक डॉ मस्तराम यादव की सुपुत्री शिखा यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता के साथ-साथ माता आरती यादव की प्रेरणा तथा गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है। शिखा यादव ने बताया कि वह दिन में 12 से 14 घंटा पढ़ाई करती थी जिसमें 8 घंटे टैबलेट पर ऑनलाइन पढ़ाई तथा बचे समय में सेल्फ स्टडी करती थी।बचपन से ही मेधावी और टॉपर रही शिखा यादव की प्रारंभिक शिक्षा फैजाबाद के ग्रामर अकैडमी में हुई है। शिखा ने ग्रामर अकादमी में नर्सरी से लेकर इंटरमीडिएट तक पढ़ाई किया और उसके बाद अवध विश्वविद्यालय से बीएससी की पढ़ाई किया।शिखा यादव इसके बाद पढ़ाई के लिए लखनऊ चली गई और वहां किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग का कोर्स पूरा किया।बीएससी नर्सिंग की डिग्री लेने के बाद महज एक वर्ष की तैयारी में ही शिखा यादव ने नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा पास करते हुए किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय कैंपस में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयनित हुई है और अपने माता-पिता व परिवार का नाम रोशन किया।
उम्मीद किरण सेवा संस्थान के अध्यक्ष लाल चन्द्र चौरसिया की अगुवाई में मेधावी छात्र के घर पर सम्मान समारोह आयोजन किया गया।सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से डॉ अरविंद सिंह, वकार अहमद खान,त्रिलोकीनाथ पासी,अनंतराम यादव,शिवराम यादव,देवनारायन प्रजापति,शिव नारायन यादव,अंकित यादव,सुमित यादव,महेश चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment