पीले ईंटों व घटिया सामग्री से गौशाला निर्माण कराए जाने का आरोप।
पीले ईंटों व घटिया सामग्री से गौशाला निर्माण कराए जाने का आरोप।
ग्राम प्रधान व ग्राम्य विकास अधिकारी के काले कारनामे से ग्रामीण मे उबाल
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।मिल्कीपुर अंतर्गत मंजनाई पूरे सूबेदार गांव में पीले ईंट व घटिया सामग्री से गौशाला निर्माण कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि गौशाला निर्माण में लगाए जा रहे घटिया सामग्रियों का ब्लॉक कर्मियों ने अनभिक्षता जताई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड मिल्कीपुर के मंजनाई पूरे सूबेदार गांव में सौ पशुओं को संरक्षित किए जाने की मंशा से गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है। गौशाला का पीले ईंटों व घटिया सामग्रियों से प्रधान प्रतिनिधि कैलाश जायसवाल द्वारा धड़ल्ले से निर्माण कराया जा रहा है। वही ब्लॉक कर्मियों को गौशाला निर्माण में लगाए जा रहे घटिया सामग्रियों की भनक तक नहीं है। घटिया सामग्रियों से गौशाला का हो रहा निर्माण से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्राम्य विकास अधिकारी मंजनाई राहुल कुमार का कहना है कि गौशाला में पशुओं को संरक्षित करने के उद्देश्य से चरही सेड, भूसा घर, बैरिकेडिंग, पानी टैंक सहित दोनों तरफ गेट का निर्माण कराया जाना है। जिसमें अभी चरही सेड का निर्माण कराया गया है। शेष कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया गौशाला निर्माण में पीले ईंट व घटिया सामग्री लगाए जाने की जानकारी नहीं है। वही स्थानीय लोगों की माने तो आधे-अधूरे निर्माणाधीन गौशाला का उद्घाटन बीते 13 मार्च को आनन फानन मे ब्लॉक के एडीओ सहकारिता राम बरन द्वारा ग्राम्य विकास अधिकारी राहुल कुमार व प्रधान प्रतिनिधि कैलाश जायसवाल सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में कर दिया था। घटिया सामग्रियों से गौशाला निर्माण कराए जाने को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व उबाल व्याप्त है। उनका आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि तथा ग्राम्य विकास अधिकारी की मिली भगत से गौशाला निर्माण में पीले ईंट तथा घटिया सामग्रियों से निर्माण कराया जा रहा है।
Comments
Post a Comment