श्रीराम जन्मोत्सव की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता
श्रीराम जन्मोत्सव की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता ।
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
भगवान श्रीराम ने अपने उत्कृष्ट आचरण से अखिल विश्व को मानवता, प्रेम तथा पारिवारिक एवं सामाजिक मर्यादा का संदेश दिया। सत्य से विचलित मानवता को युग-युगांतर तक सही मार्ग दिखाता रहेगा रामचरित मानस। ग्राम सभा गोकुला में काली माता मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के चौथे दिन राम जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर मौजूद श्रद्धालु भगवान श्रीराम सहित चारों भाईयों के जन्म कथा का श्रवण कर झूम उठे। कथा वाचक वंदना शास्त्री ने राम जन्म प्रसंग की ऐसी व्याख्या की कि श्रोता भावविभोर हो उठे।
कथा वाचन के दौरान वंदना शास्त्री ने कहा कि तीन कल्प में तीन विष्णु का अवतार हुआ है, और चौथे कल्प में साक्षात भगवान श्रीराम माता कौशल्या के गर्भ से अवतरित हुए है। संगीतमय श्रीराम कथा सुनने के लिए हर शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो रही है। श्रीराम कथा के अमृत वर्षा में श्रद्धालु गोता लगा रहे है।
इस मौके पर वीरसेन सिंह, आषुतोष सिंह, राजेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, बब्लू सिंह सहित भारी संख्या में रामभक्त मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment