"सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ समापन"
"सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ समापन"
एनएसएस कैंप से बच्चों में सामंजस्य के साथ कार्य करने की क्षमता का होता है विकास: जिला स्काउट कमिश्नर।
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के पाराताजपुर में स्थित रामदेव महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित हुआ। जिसका समापन बुधवार को किया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला स्काउट कमिश्नर अनूप प्रियदर्शी रहे। महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने गीत, कविता एवं नाटक के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला स्काउट कमिश्नर अनूप प्रियदर्शी ने कहा कि जिस प्रकार अध्ययन से ज्ञान में वृद्धि होती है, ठीक उसी प्रकार से राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में परस्पर सामंजस्य एवं सहयोगपूर्ण ढंग से कार्य करने की क्षमता का विकास होता है। कार्यक्रम अधिकारी बृजेश कुमार ने बच्चों को समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के प्रबंधक संजय यादव ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्रों एवं युवाओं में व्यक्तित्व एवं चरित्र का निर्माण करती है। एनएसएस की गतिविधियां छात्रों में आत्मविश्वास और नेतृत्व निर्माण की क्षमता का विकास करती हैं। रामदेव महाविद्यालय के प्रशासक ज्ञान सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय पाराताजपुर के नोडल संकुल इरशाद अहमद, कार्यक्रम अधिकारी बृजेश कुमार, बलराम प्रजापति, अजय चौरसिया, श्रीमती कंचन यादव आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसके यादव ने सभी अतिथियों, प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments
Post a Comment