शूटिंग प्रतियोगिता में अयोध्या टीम ने जीता गोल्ड मेडल


 शूटिंग प्रतियोगिता में अयोध्या टीम ने जीता गोल्ड मेडल


ब्लॉक पीटीआई डॉ अजय सिंह ने इसके पूर्व भी आयोजित तीन प्रतियोगिताओं में भी जीता था गोल्ड मेडल

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

रामनगरी अयोध्या के भवदीय शूंटिंग रेज अयोध्या के 10 प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय स्तर पर इलाहाबाद में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में अपने जौहर का लोहा मनवा दिया है। प्रयागराज में बीते 20 मार्च से 22 मार्च तक ईगल आई शूटिंग रेंज में थर्ड प्रयागराज शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित हुई थी जिसमें अयोध्या से शामिल 10 प्रतिभागियों ने गोल्ड मेडल जीतकर जनपद ही नहीं प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर दिया है।प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करके अयोध्या पहुंचे सभी प्रतिभागियों का क्षेत्राधिकारी यातायात अयोध्या डॉ राजेश तिवारी के द्वारा मेडल पहनकर सम्मानित किया गया।


शूटिंग प्रतियोगिता टीम में शामिल हैरिंग्टनगंज ब्लॉक पीटीआई डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि इसके पहले राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग प्रतियोगिता पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम गाजियाबाद जीडी गोयंका विश्वविद्यालय गुड़गांव हरियाणा शूंटिंग अकैडमी गोवा तथा ईगल आई शूटिंग इलाहाबाद में आयोजित हुई थी। जिसमें हम सभी प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल प्राप्त होने के साथ-साथ प्रतियोगिता में नंबर वन स्थान प्राप्त किया था।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वालों में मेरे अलावा डॉ डी आर भुवन, नंदिनी मिश्रा, सपना, मोहम्मद अशरफ, प्रखर वर्धन ,शिखर वर्धन, रामसागर पति त्रिपाठी (एडी बेसिक), प्रो धीरेंद्र मणि त्रिपाठी शामिल रहे। प्रतिभागियों ने इसका श्रेय मंडल शूटिंग कोच शनि वर्मा को देते हुए कहा कि यह सब कृपा प्रभु श्री राम की है। प्रतिभागियों को भवदीय ग्रुप के प्रबंधक डॉ अवधेश वर्मा एवम डॉ रेनू वर्मा सहित क्षेत्रवासियों एवं जनपद वासियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभ कामना की है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय