बाबूजी के सपनों को साकार करना ही एकमात्र लक्ष्य: अरविंद सेन यादव
बाबूजी के सपनों को साकार करना ही एकमात्र लक्ष्य: अरविंद सेन यादव
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
लोकसभा सीट से सपा भाजपा व बसपा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे अरविंद सेन यादव पिता मित्र सेन यादव की खोई विरासत सँभालने को चुनाव मैदान में कूद पड़े हैं। स्व: मित्रसेन यादव की पसंदीदा पार्टी रही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को अरविंद सेन यादव ने अपना खेवनहार चुना हैं। पुलिस की नौकरी में धमाल मचाने के बाद राजनीति में उन्होंने कदम रखने का फैसला किया तो जिले के सियासी सूरमाओं में हलचल मच गयी।
उन्होंने क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान पत्रकारों से कहा की आज के दौर में राजनीति जाति,धन और धर्म की दासी हो चुकी है, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसको जाति धर्म और धन से कोई मतलब नहीं है, उन्होंने कहा कि फैजाबाद वह जिला है जिसके नाम पर पूरे देश में शासन चलाया जा रहा है, लेकिन फैजाबाद की दशा बहुत ही दयनीय है चाहे वह चिकित्सा का क्षेत्र हो शिक्षा हो या रोजगार का क्षेत्र हो रामनगरी अयोध्या जी को एक अच्छे नेता की आवश्कता है।
अरविंद सेन यादव ने कहा कि स्वर्गीय मित्र सेन यादव ने लोगों की भलाई के लिए जो कार्य अयोध्या जनपद में किए हैं आज भी लोग उसकी तारीफ किया करते हैं स्वर्गीय मित्र सेन यादव की सपनों को साकार करने के लिए लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं, और स्वर्गीय मित्र सेन यादव बाबूजी ने कभी जाति धर्म व मजहब के नाम पर भेदभाव नहीं किया सभी को समान रूप से सम्मान देने का काम किया है ।
इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक शैली इस प्रकार से है जिससे आम जनता को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है, इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बाबूजी ने जो विरासत बनाई है लोकसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को उसका पूरा-पूरा लाभ मिलेगा, सेन परिवार हमेशा गरीब मजलूम व मजदूरों की लड़ाई के लिए जाना जाता है संघर्ष से ही स्वर्गीय मित्र सेन यादव ने अपनी अलग पहचान पूरे पूर्वांचल में बनाई थी। पिछले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक साजिश के चलते सेन परिवार को विधानसभा चुनाव में और पिछले कई चुनाव में हर का सामना करना पड़ा र इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता जरूर जवाब देगी।
देखना है यहां मोदी अखिलेश यादव, मित्र सेन यादव में किसका फैक्टर काम करता हैं। फिलहाल हम बाबूजी के सपनों को साकार करेंगे यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
Comments
Post a Comment