टैंकर चालक का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला शव

 


टैंकर चालक का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला शव


अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में लगी पीएनसी कंपनी में करता था नौकरी


कुचेरा स्थित हॉट मिक्स प्लांट के आवासीय परिसर में करता था निवास

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

  कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र अंतर्गत कुचेरा बाजार स्थित पीएनसी कंपनी के आवासीय परिसर के ब्लॉक डी स्थित अपने सहकर्मी डंपर चालक के कमरे में पाइप से रस्सी के सहारे 45 वर्षीय टैंकर चालक रामहरक राजभर पुत्र पूर्णमासी निवासी हरखौली पोस्ट शिवपुर थाना भलुअनी जनपद देवरिया का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे में लटका मिलने के बाद कंपनी के कर्मियों सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। 

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवास को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम बुलाते हुए गहन छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग 330 ए की निर्माण कार्यालय संस्था द्वारा कुचेरा बाजार में हॉट मिक्स प्लांट बनाया गया है। जिसके आवासीय भवन ब्लॉक डी में उपरोक्त टैंकर चालक रामहरक रहता था। उसका बगल में ही स्थित डंपर चालक बबलू यादव निवासी बेगूसराय बिहार के साथ बैठना उठना भी था। बबलू यादव का कहना है कि बृहस्पतिवार को रामहरक उसके रूम पर आए और कहा कि मैं यही हूं, आप भोजन लेने जा रहे हो, मेरी भी टिफिन लेते जाइए, भरवा लाईए। इसके बाद बबलू टिफिन उन्हें देकर ड्यूटी पर चला गया और लगभग 12 बजे जब वह अपने रूम पर गया। तो देखा कि राम हरक टिन सेड में लगे लोहे की पाइप से रस्सी के सहारे लटका हैं और पैर बगल में रखे लकड़ी के तख्त से छू रहा है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे कंपनी के अधिकारियों में शामिल सीनियर इंजीनियर रघुनाथ पांडे ने घटना की जानकारी इनायत नगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक कर्मी का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी। बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही मृतक का भाई प्रदीप राजभर मौके हेतु चल पड़ा है। घटना की गहन जांच-पड़ताल पुलिस कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय