देश की प्रगति में स्वराज का अहम योगदान
देश की प्रगति में स्वराज का अहम योगदान
रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी
सहजनवा/गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। अन्न दाता किसानों की मेहनत से स्वराज देश की प्रगति में ही नहीं बल्कि देश की समृद्धि में भी सहभागी बना। किसानों ने भी स्वराज से एक मजबूत रिश्ता बनाया और उसके बाद उनके जीवन व परिवार में खुशहाली आई।
उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि स्टेट हेड राजकुमार सिंह ने स्वराज के 50 वर्ष पूरे होने पर जोश का स्वर्णोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।इस अवसर पर कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अरविंद कुमार सिंह, एरिया मैनेजर सुशील चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। एरिया मैनेजर श्री चौधरी ने कहा कि स्वराज एक परिवार है। इस परिवार से 22 लाख किसान प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं । 50 वर्ष की यात्रा परिवार के रिश्ते से ही पूरा हुआ है। गोरखपुर के डीलर अजय गुप्ता ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत बुकें देकर दिया। श्री गुप्ता ने कहा कि स्वराज शुद्ध रूप से स्वदेशी उत्पाद है। देश को आत्मनिर्भर एवं मजबूत बनाना है तो स्वराज को अपनाना ही होगा। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में लगभग सैकड़ो किसानों को माल्यार्पण,शाल व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा मशाल प्रज्वलित किए जाने के पश्चात राष्ट्रगान से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर स्वराज टीम के अनुराग, इंद्रमणि, अभिषेक, रविकांत, आशीष ऋषि आदि के अलावा विकास, अखिलेश यादव, परवेज आलम, अमित शाही, अभय मल्ल, सूर्यकांत सिंह, के एम पांडे, दिनेश पांडे, राजेश, धीरेन्द्र, गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़ मंडल के विभिन्न जिलों के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment