शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार-बख्तियार खान
शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार-बख्तियार खान
टीएन शिक्षण संस्थान में हर्षोल्लास से मना वार्षिकोत्सव
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।मिल्कीपुर क्षेत्र के कुचेरा बाजार स्थित टीएन शिक्षण संस्थान में वार्षिकोत्सव एवं रिपोर्ट कार्ड वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि सपा जिला महासचिव बख्तियार खान ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है।अच्छी और सुलभ शिक्षा से हर बच्चा पढ़ लिख कर आगे बढ़ेगा और देश की तरक्की में अपना योगदान देगा इसीलिए सभी लोगों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को जरूर पढ़ाऐं और उन्हे आगे बढ़ाएं। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबन्धक फूलपती ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय संजय यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया। विद्यालय के बच्चों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कक्षा 5 की छात्रा सेजल,नेहा और डाली ने बालिका शिक्षा के ऊपर नाटक प्रस्तुत करतेहुए संदेश दिया कि महिला सशक्तिकरण के लिए बालिकाओं की शिक्षा बहुत जरूरी है। सोशल मीडिया एडिक्शन के ऊपर ड्रामा का मंचन करते हुए छात्र अर्पित,श्याम,सुंदरम,आयुष,अभी,आर्य,विमा,शिवांगी,अंजलि ने इसे नए युग की बीमारी बताते हुए लोगों को सोशल मीडिया की आभासी दुनिया से बाहर आने के लिए कहा। इसके अलावा अर्पित,अनुराग,आयत, काव्या,विधी,अनुष्का,आरुषि,पल्लवी,श्रद्धा,अंशी,रुद्राक्षी,रिया,आर्या,राजा बाबू,सृष्टि स्वर्णिमा,शिवांगी,महक,प्रतिष्ठा,समीक्षा,लकी,चांदनी,मोहिनी,मुस्कान,श्रियांशी, नैंसी,निधि,नेहा,साक्षी,वैष्णवी,श्याम, किंजल,देवांश आदि बच्चों ने सांस्कृतिक कर्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए मनमोहक प्रस्तुति दिया।कार्यक्रम का संचालन प्रभात यादव एवं अध्यक्षता नीरज यादव ने किया। इस अवसर पर इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य साहबलाल यादव,राम बहादुर यादव,वेद प्रकाश यादव,मूलराज यादव,हितलाल यादव,विजय कुमार यादव,कन्हैयालाल चौरसिया,हृदयराम यादव,रामसूरत, स्वामीनाथ यादव,महादेव यादव,सतनाम यादव,जयप्रकाश यादव, राजेंद्र कुमार,सत्यम कुमार,रामचेत यादव,मोहम्मद हुसैन,सौरभ यादव,दातादीन यादव, बृजेश मिश्रा तथा शिक्षिका श्वेता यादव,स्वाति यादव,नेहा तिवारी,संध्या तिवारी,निशा यादव,ममता शर्मा,वर्षा प्रजापति,अर्चिता कौशल,सविता गौड़,वैभव,ओम प्रकाश,विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment