एनएसएस ने मतदान के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक
एनएसएस ने मतदान के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 'राष्ट्रीय सेवा योजना' के तहत सात दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम पिठला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में किया गया। इस दौरान ग्रामीण को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया गया।
इस दौरान एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने वोट के प्रति जागरूकता, स्वच्छता अभियान एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। एनएसएस द्वारा आशा देवी बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को दहेज प्रथा, महिला स्वास्थ्य ,भ्रूण हत्या एवं शिक्षा पर विशेष प्रकार के नाटक प्रस्तुत कर जागरुक किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ डी. नियागी ने कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए, इससे ग्रामीण लोगों में जागरूकता बढ़ती है। सात दिवसीय एनएसएस कार्यक्रम का समापन आज होगा। विद्यालय की प्राचार्या उषा सिंह एवं सभासद विकास सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। डा. निरंजन सिंह के संयोजन में एनएसएस कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ डी.के द्विवेदी, वानिकी अधिष्ठाता डॉ संजय पाठक, इंजीनियर ओमप्रकाश, कार्यक्रम समन्वयक डॉ डी. नियोगी, डॉ देवनारायण, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment