आपसी भाईचारा मेल मिलाप के साथ ईद की नमाज हुई अदा, पुलिस बल भी रही मौजूद

 


आपसी भाईचारा मेल मिलाप के साथ ईद की नमाज हुई अदा, पुलिस बल भी रही मौजूद

रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। अयोध्या, जनपद के विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत सारी गांव में स्थित ईदगाह पर सकुशल संपन्न हुई ईद की नमाज ईद उल फितर के पवित्र मौके पर क्षेत्र वासियों के साथ साथ समस्त देश वासियों को ईद की मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि ईद का त्यौहार 30 दिन रोजा रख करके भूखे, प्यासे, अपने शरीर की हर इच्छा को त्याग कर अपने आप को खुदा को समर्पित करने के बाद ईद का त्यौहार नसीब होता है।   क्षेत्र के अलीपुर खजूरी उछाहपाली मीठे गांव खिहारन मेहदौना शाहगंज मिल्कीपुर तरौली बाजार अगरबा मजनाई सहित क्षेत्र के ईदगाहों पर शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा हुई। वहीं  थाना इनायत नगर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के दृश्य ईदगाहों पर  पुलिस मौजूद रही ।  ईद के दिन सारे शिकवे गिले भुलाकर एक दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी जाती है यही तो हमारे देश की महान परंपरा है चाहे जिस भी संप्रदाय का पर्व आता है तो दूसरे संप्रदाय के लोग भी बढ़-चढ़कर उस खुशी में शामिल हो जाते हैं आपसी भाईचारा मेल मिलाप के साथ एक दूसरे की खुशी में शामिल होकर एकता की मिसाल कायम करते हुए शामिल होते हैं। ईद हो, बकरीद हो, होली हो या दीपावली हो, या हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई किसी भी धर्म का त्यौहार हो सभी के त्योहारों में एक-दूसरे का सहयोग तहे दिल से करते हैं सभी त्योहारों को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है वहीं आज ईद के मौके पर ईदगाह सारी की नमाजे इमामत श्री अश्ररुल कादरी साहब ने किया व तीस दिन की रोज़े की तरावी मौलाना सुजूद कादरी साहब ने मुकम्मल किया व मदरसा फैजनाए गरीब नवाज के इमाम मौलाना मेंहाज साहब सदर मुस्ताक अहमद द्वारा समस्त देशवासियों व क्षेत्र वासियों को ईद के मौके पर बधाई दी गई इस मौके पर अब्दुल मजीद, मो फरमान, एम हसन, मो इरफान, अमजद अली, इबादत अली, मुस्ताक अहमद, असगर अली, मोहम्मद हुसैन, अब्दुल कुडूस, मो मुख्तार, सर्वर अली, सफर अली, बंटी, शाहरुख, अब्दुल रफीक, मोहम्मद इमरान, मो अरमान, मो वकील, व सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने अदा की ईद की नमाज।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय