श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व निकाली गई भव्य कलश यात्रा

 


श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व निकाली गई भव्य कलश यात्रा 

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।

क्षेत्र के जयराजपुर पूरे वशिष्ठ में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में भव्य विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाएं हाथ में कलश व पुरुष भगवा ध्वज लिए नजर आए जहां गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु नाचते झूमते महापुरुषन गदुरही पहुंचे ।

जयराजपुर पूरे वशिष्ठ पांडे में भोलानाथ पांडे द्वारा आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 17 अप्रैल दिन बुधवार से किया गया है कथा का रसपान कथा व्यास पं माताफेर तिवारी। (निर्मोही सुल्तानपुर) के मुखारविंद से किया जाएगा कथा के प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और डीजे की धुन पर नाचते गाते और अबीर गुलाल उड़ाते नजर आए कलश यात्रा के दौरान भगवान के जयकारे से पूरा इलाका भक्ति में हो उठा। यहां कलश यात्रा पूरे वशिष्ठ से निकलकर जयराजपुर, आलापुर ,भवन नगर, गदुरई बाजार होते हुए महापुरुषन पहुंची महापुरुषन में जल भरने के बाद कलश यात्रा वापस होते हुए पूरे वशिष्ठ श्री पांडे जी के निज निवास पर पहुंची जहां पंडित माताफेर तिवारी निर्मोही सुल्तानपुर की देखरेख में विद्वत मंत्रोच्चार के बीच 24 अप्रैल तक चलने वाली इस सात दिवसीय श्रीमद् भागवत की शुरुआत की गई कलशयात्रा मे प्रमुख रूप से मुख्य यजमान भोलेनाथ पांडेय,आयोजक केदारनाथ पांडेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय, अरुण पांडेय अरुणेश तिवारी एडवोकेट, रोहित पांडेय,,देवनाथ पांडेय,राजु पांडेय,अजय पांडेय, मोहित पांडेय आदि भक्ति गणव मात्रशक्तियां उपस्थित रही।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय