लक्ष्मी नारायन तिवारी का पूरा जीवन पत्रकारिता जगत को था समर्पित- पवन द्धिवेदी


लक्ष्मी नारायन तिवारी का पूरा जीवन पत्रकारिता जगत को था समर्पित- पवन द्धिवेदी


पत्रकार साथी के निधन पर उपजा कार्यालय बल्दीराय पर आयोजित हुई शोक सभा


सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।जिले के बल्दीराय तहसील क्षेत्र के ग्राम कदन पुर गोविन्दपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण तिवारी जी का विगत 22 अप्रैल को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था जिससे क्षेत्र के पत्रकारो में गहरा शोक व्याप्त है।


क्षेत्र के पत्रकारो ने स्वर्गीय तिवारी के आवास पर पहुंच कर  परिवार वालो को ढांढस बंधाया और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

आज उपजा कार्यालय बल्दीराय पर एक शोक सभा आयोजित की गई जिसमे पत्रकारो ने स्वर्गीय तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे भाववी नी श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यालय पर पत्रकारो ने दो मिनट का मौन रखा।


शोक सभा को सबोधित करते हुए उपजा इकाई के तहसील अध्यक्ष पवन द्धिवेदी ने कहा कि लक्ष्मी नारायन तिवारी का पूरा जीवन पत्रकारिता जगत के लिए समर्पित था।

आज तिवारी की कमी हम पत्रकारो को खल रही है इस कमी की भरपाई नही की जा सकती उन्होंने कहा कि तिवारी जी हमेशा पत्रकारो के साथ ही नही वरन पूरे समाज को एक साथ लेकर चलने का हमेशा प्रयास किया।


शोक सभा को पत्रकार कर्मराज शर्मा निसार अहमद सत्य प्रकाश बर्मा ने भी तिवारी के जीवन पर प्रकाश डाला इस अवसर पर पवन द्धिवेदी कर्मराज शर्मा रुपेश द्धिवेदी धर्मेन्द्र शुक्ल प्रदीप पाडे अंकित रंजीत सिंह सत्य प्रकाश बर्मा निसार अहमद सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय