लोक नृत्य पाई डंडा दिवारी एवं ढिडिया का हुआ प्रस्तुतिकरण

 


लोक नृत्य पाई डंडा दिवारी एवं ढिडिया का हुआ प्रस्तुतिकरण

      रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

 गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत द्वारा आदि पर्व के अवसर पर महात्मा गांधी इंटर कालेज मैदान का मंच संगीत नाटक अकादमी उत्तर प्रदेश संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लोक कलाकारों एवं दूरदर्शन गोरखपुर के कलाकार से सजी । जिसमें उन्होंने पाई डंडा दिवारी, ढिड़िया के कलाकारों ने जहां बुंदेलखंड का लोक नृत्य प्रस्तुत किया वहीं दूरदर्शन के कलाकारों ने भगवान श्री राम, भगवान शिव एवं शक्ति स्वरूपा मां अंबे का दर्शन कराया । 


मंच पर मध्यांचल व पूर्वांचल की साझा संस्कृति दिखाई दी ।

दो दिनों तक चले आदि पर्व की शुरुआत दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन, दूरदर्शन गोरखपुर केंद्र के निदेशक डा0 ब्रजेंद्र नारायण, प्रांत महामंत्री डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, नेशनल एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव मंकेश्वर पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।


तत्पश्चात सांस्कृतिक महाकुंभ की शुरुआत दृष्टि बाधित स्पर्श राजकीय इंटर कॉलेज की दिव्यांग बच्चों ने संस्था का ध्येय गीत

प्रस्तुत कर किया। रेंपस स्कूल के बच्चों ने भगवान राम पर आधारित भाव नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को राममय बना दिया। इसी क्रम में संगीत नाटक एकादमी संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित बुंदेलखंड बांदा से आए कलाकारों ने लोक नृत्य पाई डंडा दिवारी एवं ढिडिया लोक नृत्य प्रस्तुत किया। जबकि आजमगढ़ की टीम में धोबिया नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया ।

धान्या संगीत विद्यालय की कोरियोग्राफ रितु सराफ द्वारा तैयार श्री रामचंद्र श्री रामचंद्र कृपालु भजन पर संस्था की छात्राओं ने अपनी भावांजलि प्रस्तुत की। 

 रैंपस स्कूल के बच्चों ने भगवान श्री राम से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को मंच प्रस्तुत किया तो सभागार में बैठे तमाम लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। नव सृजन डांस स्कूल के बच्चों ने भगवान श्री राम के भजनों पर आधारित भाव सैर कराई। इस नृत्य की कोरियो ग्राफर पंखुड़ी श्रीवास्तव थी। यामिनी कल्चरल की कोरियोग्राफर सोनिका द्वारा तैयार कराए गए महिषासुर मर्दिनी नृत्य ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया जबकि रैंपस संगीत कला निकेतन स्कूल के बच्चों ने राम भजन पर भावपूर्ण प्रस्तुति देकर सभी की वाहवाही बटोरी। यह नृत्य स्मृति दत्ता ने तैयार किया था। इसी क्रम में डांस इंडिया डांस ग्रुप के कलाकारों ने भगवान श्री गणेश की स्तुति तत्पश्चाप देश भक्ति गीतों पर आधारित नृत्य किया वहीं फ्यूजन डांस एकेडमी ने रासलीला नृत्य प्रस्तुत कर सबकी वाहवाही बटोरी।


मुख्य अभ्यागत कुलपति पूनम टंडन ने कहा कि पूर्वांचल की माटी में अद्भुत प्रतिभा है उन्हें आवश्यकता है मंच प्रदान करने की । संस्कार भारती नवोदित एवं वरिष्ठ और युवा कलाकारों को मंच प्रदान करने का जो जिम्मा उठाया है वो बहुत अच्छा है।

सशक्त सुरक्षा बल गोरखपुर के डीआईजी आईपीएस अखिलेश्वर प्रताप सिंह ने कहा की आज का कार्यक्रम निश्चित ही लोगों के भीतर भारतीयता का भाव पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि मुझे संस्कार भारती के कार्यक्रमों में आने का अवसर प्राप्त हुआ है संस्था अपनी लोक संस्कृति से जुड़ी हुई कार्यक्रम प्रस्तुत की जिसे देख कर मन आनंदित होता है। 

विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित एसएसबी के विनय कुमार, जयप्रकाश व अपर नगर आयुक्त प्रथम दुर्गेश मिश्र, अपर आयुक्त निरंकार सिंह आदि उपस्थित थे। 

इसी क्रम में विकास केजरीवाल, बालकृष्ण अग्रवाल, अशोक मोदी, दुर्गेश सिंह, पूनम सिंह, शंकर जी, रश्मि अग्रवाल को सम्मानित को किया गया।

   संचालन मनोज, डा चारुशीला व रीना जायसवाल ने किया ने किया। आभार संयोजक अनूप अग्रवाल, सुधा मोदी ने किया। जबकि अतिथियों का स्वागत प्रांतीय सह महामंत्री प्रेम नाथ व सांस्कृतिक समिति की वंदना दास ने किया। इस अवसर पर सुशील श्रीवास्तव हरी प्रसाद सिंह वीरेन जी जितेंद्र श्रीवास्तव डॉक्टर सृजन डॉ अनुराग, कन्हैया श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोगों उपस्थित रहे।

 प्रदर्शनी में दिखी भगवान राम के विभिन्न मुद्राएं

राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश एवं संस्कार भारती गौरक्षक क्रांति द्वारा दो दिवसीय हमारे राम विषय पर आधारित दो दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के परिसर में बने गई कला गैलरी में किया गया। इस प्रदर्शनी में महानगर और आसपास के क्षेत्र के करीब 24 कलाकारों ने भगवान राम के विभिन्न मुद्राओं पर आधारित चित्रों को बनाया और प्रदर्शित किया गया। डॉ. रेखा रानी शर्मा, अनीता श्रीवास्तव, गायत्री रत्ना, अन्नू त्रिपाठी सहित 24 चित्रों को गैलरी में प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर प्रदर्शनी के कैटलॉग का मुख्य अतिथि ने मंच पर लोकार्पण किया।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय