संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम व पुलिस
संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम व पुलिस।
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
इनायत नगर थाना के पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र अंतर्गत गसद्दीपुर पूरे चमैला गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में लगे पंखे के हुक से रस्सी के सहारे एक युवक का फंदे से लटकता शव पाया गया। हालांकि पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से जांच कराने के बाद युवक के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की गहन छानबीन में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर 35 वर्षीय सुनील पुत्र राम अंजोर निवासी गसद्दीपुर पूरे चमैला का कमरे में लगे पंखे के हुक से रस्सी के सहारे शव लटकता मिला। युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकने की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फ़ैल गई। जिसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों तथा मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज के साथ मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम बुलाई और जांच-पड़ताल के बाद फंदे से लटके युवक के शव को नीचे उतरवा कर पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही साथ घटना की गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल युवक की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतक सुनील की मौत के रहस्य का पर्दा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उठ सकेगा। फिलहाल पुलिस युवक की मौत को आत्महत्या मानकर चल रही है।
Comments
Post a Comment