"शिक्षा सत्र समाप्ति पर मेधावी बच्चों का हुआ स्वागत"

 


"शिक्षा सत्र समाप्ति पर मेधावी बच्चों का हुआ स्वागत"

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के कन्या जूनियर हाई स्कूल आदिलपुर में अध्ययनरत कक्षा आठ के सात बच्चों का आश्रम पद्धति विद्यालय बरवा मसौधा में कक्षा नौ में शिक्षा ग्रहण करने के लिए चयन हुआ है। आश्रम पद्धति विद्यालय में चयन होने पर कन्या जूनियर हाईस्कूल आदिलपुर के शिक्षकों सहित विद्यालय परिवार ने चयनित बच्चों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

  कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय आदिलपुर रेवती बाबा के प्रधानाध्यापक वेदप्रकाश पाठक ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा आठ में कुल नामांकित 55 बच्चों में से 13 बच्चों ने आश्रम पद्धति विद्यालय में कक्षा नौ में प्रवेश के लिए आवेदन किया था। जिसमें से सात बच्चों का चयन हो गया है। प्रवेश परीक्षा पास करने वालों में घनश्याम, मनीष यादव विवेक गोस्वामी, प्रिंस मिश्रा, नीतीश कुमार, प्रिंस कुमार एवं अभिषेक कुमार शामिल हैं। इन सभी बच्चों को डा. ब्रह्म प्रकाश दुबे, डॉ मनुजेश यादव, सुरेंद्र कुमार यादव, पूनम यादव, सुरेंद्र कुमार, आदित्य जायसवाल व शिवकुमारी ने माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय