मेडल पाकर खिले मेधावी छात्रों के चेहरे
मेडल पाकर खिले मेधावी छात्रों के चेहरे
आदर्श कांवेंट पब्लिकस्कूल में समारोह पूर्वक छात्रों को बांटा गया, अंक पत्र व प्रशस्ति पत्र
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। मेधावी छात्र राष्ट्र की धरोहर हैं इनको जितना भी मेडल व प्रशस्ती पत्र दिया जाय । मेडल इन मेधावी छात्रों का मनोबल बढाता है जिससे छात्रोंमें दोगुनी मेहनत करके और अधिक बेहतर परिणाम देने का प्रयास और प्रतिस्पर्धा बढती है । ,उक्त विचार आदर्श कॉनवेंट पब्लिक स्कूल रामनगर अमावा सूफी में आयोजित मेधावी छात्रों को अंकपत्र मेडल व प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह में बोलते स्कूल के प्रबंधक राजेश उपाध्याय ने ब्यक्त किया, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कमलेश ने जहां पुरस्कार पाने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी वहीं पुरस्कार से वंचित छात्र-छात्राओं को भविष्य मे और अधिक मेहनत कर अच्छा अंक लाने की प्रेरणा दी।
केजी के छात्र सचिन, मौली,आयुषी सतीश अन्नया तिवारी कक्षा 1के सचिन अभिनव कक्षा 2 के खुशी आर्यन आकृति कक्षा 3केसतीश विभा शिवांग,आराध्या कक्षा 4 नैन्सी आस्था बिभा कक्षा 5की सफीना बानो यश चौधरी कक्षा6के रुद्र प्रताप सिंह, सोनी कक्षा 7के सौरभ कक्षा 8 की रिया कक्षा 9 की मरियम निशा शामिल रही।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप कुमार तिवारी तथा जमुना प्रसाद गुप्ता ने किया । समारोह में बोलते हुए महात्मा गॉंधी इण्टर कालेज के प्रवक्ता जितेन्द्र पांडेय ने कहा कि बच्चों में शैक्षणिक ज्ञान के साथ अनुशासन और भारतीय संस्कृति की शिक्षा प्रदान करने वाले इस संस्थान का शैक्षणिक अनुभव उपलब्धियों से भरा हुआ है और यहाँ से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र अनेकों क्षेत्र में राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं, मुख्य अतिथि संदीप कुमार तिवारी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज के छात्र कल के लिए देश की धरोहर हैं
समारोह मे स्कूल के अध्यापकों आदर्श उपाध्याय रोशनी मौर्य, अशोक कुमार मिश्रा गौरव कुमार, रिचा सिंह, आदर्श शुक्ल, नैना मिश्रा नरेंद्र मिश्रा रामलाल के साथ बडी संख्या छात्र एवं उनके अभिभावक गण मौजूद रहे! संस्था द्वारा इस अवसर पर अपनी कक्षा में प्रथम श्रेणी में पास छात्रों के अभिभावकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया समारोह का संचालन रोशनी मौर्या ने किया तथा आये हुए अतिथियों के प्रति प्रधानाचार्य श्री मती कमलेश ने आभार ब्यक्त किया।
Comments
Post a Comment