दुकान के अंदर सो रहे अधेड व्यवसायी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या

 


दुकान के अंदर सो रहे अधेड व्यवसायी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या 


शाहगंज प्रभात नगर मार्ग पर रमपुरवा गौशाला के पास मकान बनाकर डीजे संचालन का करता था कार्य

रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। थाना कोतवाली इनायत नगर चौकी शाहगंज क्षेत्र के ग्राम टकसरा निवासी एक अधेड़ व्यवसाई की दुकान के अंदर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि हत्यारों ने उसके दुकान में लूटपाट भी की है। सूचना मिलते ही मिल्कीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह एवं इंस्पेक्टर इनायत नगर संदीप कुमार सिंह,चौकी प्रभारी शाहगंज संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के साथ छानबीन शुरू कर दिया है। शव का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

बताते चले की इनायत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम टकसरा निवासी छेदीलाल चौरसिया (58) पुत्र राम प्रताप ग्राम बसावां में रमपुरवा गौशाला के पास शाहगंज- प्रभात नगर मार्ग के किनारे मकान बनवाकर अशोक डीजे के नाम से दुकान चलाते थे। बुधवार की रात बदमाश दुकान के पीछे से बाउंड्री वॉल कूदकर दुकान के कमरे में घुसे तथा दुकान के अंदर सो रहे दुकानदार छेदीलाल चौरसिया की धारदार हथियार से हत्या कर दी। 

छेदीलाल का शव कमरे के अंदर पड़ा था। शव को देखने से पता चलता है कि हमलावरों ने उनके सिर पर बायीं तरफ दो गंभीर प्रहार किया है, सिर पर दो काफी बड़ी घाव है। इसके अलावा बाईं तरफ कान के पास भी प्रहार किया गया है। दाहिनी तरफ गाल में भी कटे का निशान है। 

घटना की जानकारी सुबह जब उनका बेटा जगदीश चौरसिया दुकान पर पहुंचा तब हुई। जगदीश ने बताया कि हमलावरों ने उनके पिता की हत्या करने के साथ ही उसकी दुकान का काफी सामान डीजे में प्रयुक्त होने वाला कई जोड़ी एसआरपी और मिक्सर मशीन उठा ले गए हैं। इसकी लागत तकरीबन 12 से 15 लाख रुपए होगी। बेटा जगदीश चौरसिया बृहस्पतिवार सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो यह नजारा देखकर अवाक रह गया। फिर उसके द्वारा इनायत नगर पुलिस को वारदात की सूचना दी गई। 

सूचना मिलते ही मौके पर मिल्कीपुर सीओ सुनील कुमार सिंह एवं इनायत नगर इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह दल-बल सहित पहुंच गए और घटना की छानबीन करना शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भी पहुंच कर मौका मुआयना किया और अधीनस्थों को टीम गठित कर जल्द से जल्द मामले के खुलासे का निर्देश दिया है। हालांकि मृतक के बेटे ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है फिलहाल अभी तहरीर नहीं दर्ज हुई है। इस हृदय विदारक घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय