मतदाता जागरूकता मोटर साइकिल रैली के आयोजन हेतु सौंपा ज्ञापन


मतदाता जागरूकता मोटर साइकिल रैली के आयोजन हेतु सौंपा ज्ञापन

 बल्दीराय सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सुल्तानपुर के आह्वाहन तथा जिला अधिकारी सुल्तानपुर के सहमति के उपरांत दिनांक 07/05/2024 दिन मंगलवार को मतदाता जागरूकता मोटर साइकिल रैली का आयोजन जिले के समस्त तहसील पर की जाएगी।


        इसी क्रम में तहसील बल्दीराय पर भी रैली का आयोजन 07/05/2024 को किया जाएगा।


जिसकी सूचना तहसीलदार को ज्ञापन पत्र के माध्यम से प्रदान की गई। इस मौके पर विपिन कुमार सिंह  तहसील प्रभारी बल्दीराय उ० प्र० प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर, राज बक्स मौर्य - अध्यक्ष , उ० प्र० प्राथमिक शिक्षक ब्लॉक बल्दीराय, अंजनी पांडे अध्यक्ष  उ० प्र० प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक धनपतगंज, आशीष शुक्ला , सहायक अध्यापक कंपोजिट बघौना , आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज