सनातन के नियमों का अनुपालन ही धर्म-पुजारी महेश जी महाराज उज्जैन

 


सनातन के नियमों का अनुपालन ही धर्म-पुजारी महेश जी महाराज उज्जैन


बल्दीराय-सुलातनपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। विकास खण्ड बल्दीराय के पूरे रिशाल मिश्र वदरिया में चल रही साथ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिवस की कथा में महाकाल उज्जैन से पधारे अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पुजारी महेश जी महाराज ने भगवान महाकाल उज्जैन धाम की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि भगवान महाकाल इस कलिकाल में अपने भक्तों के समस्त दुखों का नाश करने वाले हैं।जो भी भक्ति भावना से भगवान महाकाल सरकार की आराधना करता है उसका सब प्रकार कल्याण होता है।

श्री महा काल उज्जैन के वरिष्ठ पुजारी पूज्य महेश जी ने कहा कि महाकाल के परम भक्त पंडित माता प्रसाद पांडेय जी के बुलावे पर भगवान महाकाल की।कृपा से हमारा आना हुआ।पूरे सनातन धर्मी स्वस्थ रहें व अपने आराध्य व सनातन के प्रति समर्पण भाव रखें लोंगों से हमारी यही अपील है।उन्होंने लोगों से सनातन का प्रचार प्रसार करने  के साथ कहा कि जिस प्रकार श्रीमद्भागवत के श्रवण से परीक्षित मोक्ष हुआ उसी प्रकार भक्ति से सभी का कल्याण होगा।हमे अपने चरित्र को उत्तम रखना चाहिए।युवाओं  का नशा की ओर झुकना गलत है।युवाओं में बचपन मे सनातन धर्म की ओर झुकाव होना चाहिए।आज सनातन का दिखावा अधिक है।जो गलत है।तीर्थों को पर्यटन स्थल के रूप में घोषित करना गलत है।तीर्थ को तीर्थ रहने दिया जाय तो सबका कल्याण होगा।युवा ही नही सभी को व्यसन से दूर रहना चाहिए।लोंगों का कल्याण हो लोग महाकाल दर्शन को आएं।जो मांगना है ईश्वर से मांगे।हमारा विश्वास सनातन की ओर होना चाहिए।

इसी के साथ श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास श्री राम जी  महाराज अयोध्याधाम ने उपस्थित जन समुदाय  को भगवान श्री कृष्ण के सोलह हजार  एक सौ आठ विवाहोत्सव वर्णन,सुदामा चरित्र व परीक्षित मोक्ष की कथा का रसपान कराया।इससे पूर्व आयोजक पण्डित माता प्रसाद पांडेय,सावित्री देवी,शिवांश,धर्मेंद्र व रेखा पांडेय ने वरिष्ठ पुजारी महेश जी व कथा व्यास ज्योतिषाचार्य श्रीराम जी महाराज की आरती उतार कर स्वागत अभिनन्दन किया।आचार्य लाल मणि तिवारी,व्याकरणाचार्य सन्दीप,साहित्याचार्य राहुल राय,राजू बैरागी,रूपेश मेहता ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन सम्पन्न कराया।इस मौके पर संतोष सिंह, महेंद्र सिंह वैश्य,रमेश सिंह,आर के दीक्षित,जी डी पांडेय,शिव गोबिंद मिश्र,शिवा जी सिंह, सुखदेव मिश्र सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत