विश्वविद्यालय के शोध छात्र एवं एबी वीपी प्रांत संयोजक सहित आठ छात्राओं पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही
विश्वविद्यालय के शोध छात्र एवं एबी वीपी प्रांत संयोजक सहित आठ छात्राओं पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही।
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में विगत एक माह पूर्व छात्र के आत्महत्या से जुड़े प्रकरण में छात्राओं द्वारा आंदोलन करना भारी पड़ा ।विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र छात्राओं पर बड़ी अनुशासनत्मक कार्रवाई की है ।
छात्र आंदोलन के पश्चात विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था कमेटी की रिपोर्ट पर विगत 21 जून को कृषि विश्वविद्यालय की विद्युत परिषद की 310 में बैठक में अनुशासनहीन छात्रों पर दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में 23 जून को अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा पत्र जारी कर आठ छात्रों को उनके छात्रावास से अस्थाई रूप से निष्कासित करते हुए उनका वर्तमान सत्र शून्य करते हुए डिग्री पूर्ण होने के पश्चात 2 वर्षों तक इस किसी विश्वविद्यालय में प्रवेश न मिलने की दंडात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
छात्र पंकज यादव एमएससी एजी अंतिम वर्ष , हर्षवर्धन सिंह एमएससी द्वितीय वर्ष कामरान आजम एचडी फाइनल ईयर, विकास चौधरी बीएससी एजी प्रथम वर्ष, सदरा किदवई एचडी एग्रोनॉमी, ऋषभ मिश्रा एचडी फल विज्ञान, रंजना पीएचडी सामुदायिक विज्ञान छात्र-छात्राओं को दंडित किया गया है।
ज्ञात हो कि विगत 13 मई को दोपहर बाद विश्वविद्यालय परिसर के सरयू छात्रावास के रूम नंबर 82 में बरेली के अमानपुर भगवतीपुर गांव निवासी एमएससी के शोध छात्र यशपाल सिंह पुत्र मलखान सिंह का शव फंदे से लटका मिला था। इसके बाद भड़के छात्र साथियों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। देर रात तक चले प्रदर्शन में छात्रों का आरोप था कि गाइड शिक्षक डॉ विशुद्धानंद ने मृतक यशपाल सिंह की तीन बार मास्टर रिसर्च थीसिस अस्वीकार कर दी और पेपर वर्क को लेकर काफी परेशान किया करते थे।
जिसको लेकर यशपाल मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और शिक्षक की पड़तडना से आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली थी। मृतक छात्र के बड़े भाई हरिवंश सिंह की तहरीर पर कुमारगंज पुलिस ने प्रोफेसर डॉ विशुद्धानंद के खिलाफ आत्महत्या के दुष्प्रेरण की गंभीर अपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस अभी आरोपी गाइड शिक्षक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
Comments
Post a Comment