शिकारी कुत्तों ने मोर को नोंचकर घायल किया

 


शिकारी कुत्तों ने मोर को नोंचकर घायल किया

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।थाना इनायत नगर अंतर्गत खिहारन गांव स्थित अंधीअंधा श्रवण आश्रम के निकट जंगल झाड़ियां में आवारा शिकारी कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला कर उसे घायल कर दिया।बगल से गुजर रहे ग्रामीण मोहम्मद इसरार ने जब देखा कि कुछ कुत्ते मोर को नोंच रहे हैं तब वह दौड़ कर गए और कुत्तों को भगाते हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर को बचाया।इसके बाद घायलावस्था में मोर को बगल स्थिति अंधीअंधा श्रवण आश्रम पर ले गए। आश्रम के महंत स्वामी कृष्णाचार्य महाराज ने पशु चिकित्सक को बुलाकर अपनी देखरेख में मोर का इलाज करवाया। महंत ने बताया कि सूचना देने के बाद भी वन विभाग का कोई कर्मचारी मोर की देखरेख के लिए मौके पर नहीं आया।फिलहाल घायल मोर को इलाज के बाद मंदिर के एक कमरे में सुरक्षित रखा गया है।घायल मोर की देखरेख और इलाज करवाने में स्थानीय ग्रामीण मोहम्मद इसरार,सूरज मौर्य,आकाश मौर्य आदि का विशेष सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज