आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवक झुलसे


 आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवक झुलसे 

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

दूधलीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।

मिल्कीपुर में तेज धूप और रिमझिम बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से आम की रखवाली कर रहे दो युवक झुलस गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में पीड़ितों और दुखों के इलाज के लिए प्राथमिक उपचार किया गया। 

मिल्कीपुर तहसील के विकासखंड हैरिंग्टनगंज अंतर्गत भिटारी गांव में शनिवार की दोपहर बाद तेज हवा और रिमझिम बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से आम की रखवाली करने के बाद भिटारी गांव निवासी 19 वर्षीय सूरज यादव पुत्र राधेश्याम व 30 वर्षीय रामपाल पुत्र रामदास यादव धूप सेंकने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आकाशीय बिजली से प्रभावितों से लगभग 10 मीटर दूर खेत में लगे झटका मशीन के तार पर गिरी जिसकी चिंगारी दोनों युवकों पर गिरने से कपड़ो में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के दुखद क्षणों पर प्रारंभिक अचेतावस्था में पड़े घायलों के हिल, पैर के तलुओं तथा सीनों की मालिश करते हुए आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में इलाज के लिए भेजा गया। जहां मौजूद डॉ. पवन मौर्य ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया और खतरे से बाहर बताया है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय