युवा इंडिया कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य समापन समारोह
युवा इंडिया कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य समापन समारोह
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन(युवा इंडिया) एवं महिला अध्ययन केंद्र दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह एवं पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम विश्वविद्यालय के संवाद भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो० पूनम टंडन जी कुलपति दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा सरस्वती माँ की प्रतिमा पर पुसपार्चन एवं दीप प्रज्वलन किया गया।
मुख्य अतिथि के समक्ष विभिन्न कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिन्हें सभी से प्रशंसा प्राप्त हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी शिक्षिकाओं को एवं विधाओं के सर्वश्रेष्ठ बच्चों को पुरस्कृत किया एवं उनका उत्साहवर्धन भी किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के हर तबके के व्यक्तियों विशेष कर बच्चों और महिलाओं को कुछ नवीन गुड या कौशल सीखकर समाज के मुख्य धारा में ना केवल शामिल होना चाहिए वरन समाज के प्रति अपनी भूमिकाओं का सम्यक निर्वाह करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने बतौर विशिष्ट अतिथि अपने उद्बोधन में कहा ऐसी कार्यशालाएं व्यक्तिव निर्माण की दृष्टि से बहुत महत्पूर्ण होती है, इसलिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि वशिष्ठ नारायण सिंह एवं वेद प्रकाश मिश्रा जी द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ दिव्य रानी सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर के बारे में बताया। संस्था अध्यक्ष रत्नेश तिवारी ने कि कहा कि संस्था द्वारा विगत 8 वर्षों से कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है और अबतक 2100 से ज़्यादा महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और जो अपने पैरों पर खड़े होकर आगे बढ़ रही है। मंच संचालन वसुंधरा वर्मा एवं चेतना पांडेय द्वारा किया गया।कार्यक्रम में सुशील प्रसन्ना, राकेश श्रीवास्तव, विजय कुमार श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, मंजु अग्रवाल, सुरेंद्र तिवारी, साक्षी मिश्रा, जया तिवारी, पुष्पा तिवारी, अमन यादव, नवीकरण ओझा, नीतीश सिंह, दीपक चौरसिया, अभिषेक सिंह, कृति, चाँदनी, सिवंगी मिश्रा, विशाल कुमार आदि मुख्य भूमिका में रही।
Comments
Post a Comment