रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया

 


रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया 


सामाजिक संस्था उम्मीद किरण सेवा संस्थान ने मनाया बलिदान दिवस

रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। मिल्कीपुर के कर्मडांडा पटखौली गांव में वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया। इस मौके पर गोंड समाज के लोगों ने एक कार्यक्रम आयोजित कर रानी दुर्गावती को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक संस्था उम्मीद किरण सेवा संस्थान के संरक्षक जनार्दन गोंड ने कहा कि गोंड राजवंश की महारानी दुर्गावती ने सन 1550 में अपने पति गोंडवाना राज्य के राजा दलपत शाह की मृत्यु के बाद अपने 5 वर्षीय पुत्र  को राज्य का राजा घोषित कर पूरे राज्य की बागडोर अपने हाथ में ले लिया।रानी दुर्गावती ने अपने शासनकाल में कुल 52 युद्ध लड़े जिसमें से 51 युद्ध में उन्होंने विजय प्राप्त किया।उनका अधिकतर समय मुगलों से युद्ध करने में बीता।विशिष्ट अतिथि उदय प्रताप गोंड ग्राम प्रधान सहुलारा ने कहा कि महान वीरंगाना ने युद्ध में विरोधियों के हाथों से करने के बजाय अपनी तलवार से अपना जीवनलीला समाप्त कर वीरगति को प्राप्त हुईं और इतिहास में अजर अमर हो गई। कार्यक्रम को उम्मीद किरण सेवा संस्थान अध्यक्ष लाल चन्द्र चौरसिया,राधेश्याम त्यागी,ओमप्रकाश गोंड,राम प्रसाद गोंड, विक्रमाजीत पाल,कौशिक गोंड, प्रेमनाथ गोंड आदि ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अर्जुन गोंड,जितेंद्र कुमार गोंड,गंगादीन गोंड,सोनू गोंड,तिलकराम गोंड,हरीराम मिश्रा,विनय गोंड, रवि कुमार गोंड समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूदरहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय