सम्मान समारोह में कई बार भाउक हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी


 सम्मान समारोह में कई बार भाउक हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी


व्यक्ति का स्थानांतरण होता है व्यक्तित्व का नहीं :प्रभाकर दुबे

रिपोर्ट: बेचन सिंह 

       पाली,गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। आज बीआरसी पाली के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश कुमार द्विवेदी जिनका स्थानांतरण जनपद कुशीनगर में हो गया है उनका भव्य विदाई व सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।


सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष घघसरा प्रभाकर दुबे जी ने संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति का स्थानांतरण होता है व्यक्तित्व का नहीं आपने एक खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में जो यस और कीर्ति पाली ब्लॉक में स्थापित किया है वह एक नजीर है आपने हमारे इस ब्लॉक का शैक्षिक और भौतिक कायाकल्प कर एक मिसाल पेश किया है आपके जाने से हम सभी को बेहद कष्ट है आपका यस और कीर्ति सदैव ऐसे ही फैला रहे हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष विपिन बिहारी धर दुबे ने कहा कि आपने हमारे इस पिछड़े ब्लॉक को एक अग्रणी ब्लॉक बना दिया है जो ब्लॉक नीचे से पहले स्थान पर रहता था उसे आपने ऊपर से पहले स्थान पर कर दिया है हम सभी शिक्षक आज अपने को बेहद असहाय महसूस कर रहे हैं आपने कठिन परिश्रम कर हमें जो मार्ग दिखाया है हम सभी उस पर चलने का प्रयत्न करेंगे ।

कार्यक्रम में अपना भाव व्यक्त करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पाली रजनीश कुमार द्विवेदी ने कहा कि आप सभी ने हमारे साथ एक टीम के रूप में काम किया है आप सभी ने हर कदम पर हमारा सहयोग किया है इसके लिए हम आप सभी के सदैव आभारी हैं, हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं । आप सभी निरंतर उन्नति और प्रगति कर इस ब्लॉक के यश और कीर्ति को ऐसे ही फैलाते रहे ।

कार्यक्रम का संचालन मारकंडेश्वर नाथ चौबे ने किया ।

कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी को स्मृति चिन्ह ,अंग वस्त्र और फूल माला देकर सम्मानित किया गया ।

   कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रेम नारायण चौबे, जनार्दन धर दुबे, कृष्ण गोपाल पांडेय, सौरभ राज, सत्य प्रकाश शुक्ला,मनीराम यादव, प्रदीप कश्यप, कपिल देव यादव, हिमांशु रौनियार, राजेश कुमार, कमलनी गुप्ता ,मेधा दुबे, रुद्रनाथ दुबे, अविनाश त्रिपाठी,मयंक मिश्रा,प्रशांत पांडे,विमलेश यादव,राम नगीना निषाद, अविनाश कुमार, करुणेश भट्ट,नवीन मिश्रा ,शिवेंद्र द्विवेदी, अभदीप दुबे, शुभम चतुर्वेदी,संदीप राज,लोकनाथ गुप्ता,उमेश यादव,शैलेश यादव,हेमंत कुमार,रामनाथ,संतोष सिंह,प्रदीप यादव,शिवाकांत त्रिपाठी, रमेश आदि समेत ब्लॉक के सभी शिक्षक ,शिक्षामित्र ,अनुदेशक व अनुचर उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय