आडीशन में हर उम्र व विभिन्न जिलों से जुटे कलाकार
आडीशन में हर उम्र व विभिन्न जिलों से जुटे कलाकार
चार दिवसीय किशोर कुमार फेस्टिवल में शामिल होने के लिए रविवार को ऑडिशन का हुआ आयोजन
गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। किशोर कुमार आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी और अनुदीप क्रिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय किशोर कुमार फेस्टिवल में शामिल होने के लिए रविवार को तारामंडल बौद्ध संग्रहालय स्थिति एक विद्यालय में ऑडिशन का आयोजन किया गया जिसमें लगभग सैकड़ो स्थानीय व दूरदराज से आए कलाकारों ने भाग लिया । गोरखपुर के साथ-साथ आसपास के जिले यानी देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज यहां तक की दिल्ली से भी कलाकार आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अनुराग सुमन ने कहा पिछले 24 वर्षों से लगातार किशोर कुमार आर्टिस्ट वेलफेयर सोसायटी हरफनमौला किशोर कुमार जी के जन्मदिन पर एक शानदार संगीतमय संध्या का आयोजन करती चली आ रही है । इसी कड़ी में इस बार भी इस शानदार फेस्टिवल का आयोजन किया गया है ।
ऑडिशन में हर उम्र के कलाकारों ने भाग लिया और उन्होंने किशोर कुमार जी के गीतों पर डांस किया तथा उनके गीतों को अपनी सुरीली आवाज में प्रस्तुत कर किशोर कुमार फेस्टिवल में अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश की । आगे श्री सुमन ने कहा जो भी कलाकार आज के ऑडिशन में चयनित होंगे उन्हें किशोर कुमार फेस्टिवल के दौरान अपनी प्रस्तुतियां देने का अवसर मिलेगा, इसके साथ ही जो दर्शक कार्यक्रम के दौरान आएंगे उनके लिए लकी ड्रा का भी इंतजाम किया गया है जिसमें वह शामिल होकर बहुत सारे इनाम जीत सकते हैं । कार्यक्रम के बारे में और विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम की संयोजिका दीप्ति अनुराग ने बताया की पहली अगस्त से किशोर कुमार फेस्टिवल की शुरुआत हो रही है जो 4 अगस्त में किशोर कुमार जी के 95वें जयंती के मौके पर संपन्न होगी । इस दौरान विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के आयोजन विभिन्न स्थानों पर किए जाएंगे । पहली अगस्त गोरखपुर के जाने-माने रेस्टोरेंट ब्लैक हॉर्स रेस्टोरेंट एंड बैंक्विट हॉल में शाम 5:00 बजे से किशोर कुमार फेस्टिवल का शुभारंभ होगा । दो अगस्त को किशोर दा के गीतों को नवोदित कलाकार प्रस्तुत करेंगे इसके साथ ही 3 अगस्त को राजकीय स्पर्श विद्यालय में प्री बर्थडे सेलिब्रेशन किया जायेगा और इसके बाद 4 अगस्त दिन रविवार को शाम 4 बजे से किशोर दा के बर्थडे के मौके पर उन्हें एक संगीतमय श्रद्धांजलि गोरखपुर के स्थानीय कलाकारों द्वारा दी जाएगी और साथ ही एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा । यह कार्यक्रम पूरी तरह से निशुल्क है यानी इसमें दर्शक सपरिवार आकर कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकते हैं ।
Comments
Post a Comment