गुरुकुल विद्यापीठ कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न
गुरुकुल विद्यापीठ कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न
गुरुकुल संस्कृति शिक्षा के साथ वेद और विज्ञान के संगम का होगा केंद्र -स्वामी करपात्री
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
मिल्कीपुर में वुधवार को श्री राम आर्ष गुरुकुल विद्यापीठ संस्थान का कार्यालय बनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीयर स्वामी परम पूज्य स्वामी करपात्री जी महाराज रहे।
श्री राम आदर्श गुरुकुल विद्यापीठ संस्थान अयोध्या के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के किनौली मंज़ारे टड़िया में एक एकड़ भूमि का उद्घाटन होगा। जिसका भूमि पूजन आगामी 4 नवंबर को होगा। प्रोग्राम के बीच रविवार को कार्यालय का उद्घाटन जीयर परम पूज्य स्वामी करपात्री महाराज एवं बालाजी पीठाधीश्वर राजस्थान के प्रधान पुजारी फतेगिरि महाराज द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को प्रदर्शित करते हुए करपात्री जी महाराज ने कहा था कि आज हमारे देश को हिंदू राष्ट्र की आवश्यकता नहीं है, न ही हिंदी की आवश्यकता है, आज केवल हिंदू राष्ट्र की आवश्यकता है। इसी पर ध्यान दिया गया मेरे द्वारा गृह मंत्रालय से लेकर (एएचएफ) आजाद हिंद फौज बनाया गया है। इसमें 12 से 17 साल के युवाओं को हर तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है। मेरा लक्ष्य है कि आने वाले समय में 5 लाख आजाद हिंद फौज के सैनिक बनाये जाएं। जिसमें 20 हजार युवा अभी तक शामिल हो गए हैं, हमारे आश्रम से सिर्फ एक पैकेज ही दिया जाता है, किसी भी प्रकार का प्रयोग नहीं किया जाता है। यही नव आवेदन पत्र के कारण ही भारत राष्ट्र हर तरह का जवाब देने में सक्षम होगा। राष्ट्र सेवा का व्रत लेकर वह 28 वर्ष पहले नौकरी व परिवार घर से मुक्त देश सेवा का व्रत लेकर वह जीवन पर्यन्त जारी रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे देश में 800 गुरुकुल विद्यापीठ की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। पहली शुरुआत धर्मनगरी अयोध्या से शुरू हो रही है। श्रीराम आर्ष विद्यापीठ संस्थान ने करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया।
Comments
Post a Comment