शशिबिन्दुनारायण मिश्र भोपाल मे सम्मानित


 शशिबिन्दुनारायण मिश्र भोपाल मे सम्मानित 

रिपोर्ट: बेचन सिंह 

        गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। निर्दलीय प्रकाशन समूह भोपाल द्वारा गोरखपुर के रानापार निवासी शशिबिन्दु नारायण मिश्र को उनके हिन्दी गद्य मे मौलिक लेखन के लिए दिनांक 07 जुलाई 2024 रविवार को भोपाल के गाँधी भवन मे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल मे पूर्व कुलपति रहे प्रोफ़ेसर डॉ एस डी द्विवेदी एवं निर्दलीय प्रकाशन समूह के संस्थापक/ सम्पादक डॉ कैलास जी के कर कमलों द्वारा राष्ट्रीय शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया है । इस अवसर पर देश भर के सत्रह राज्यों से आमंत्रित शताधिक साहित्यकारों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है ।


      श्री मिश्र के सैकड़ों संस्मरण, व्यक्तिव्यंजक आलेख, रिपोर्ताज और समीक्षात्मक आलेख देश की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं मे प्रकाशित हो चुके हैं, आपने अनेक श्रेष्ठ ग्रन्थों मे सह-लेखन भी किया है। आपका 'व्यक्तित्व-विभास' संस्मरण-संग्रह प्रकाशनाधीन है। सम्प्रति शशिबिन्दुनारायण मिश्र गोरखपुर के स्वावलम्बी इण्टर कॉलेज बिशुनपुरा गोरखपुर मे संस्कृत विषय मे प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं। श्री मिश्र जी के 85 वर्षीय पिता पं. जगदीश नारायण मिश्र जी गोरखपुर के बिशुनपुरा प्राथमिक विद्यालय गोरखपुर से प्रधानाध्यापक पद से वर्ष 2003 मे सेवानिवृत्त हो चुके हैं और भाषा पर उनकी बड़ी अच्छी पकड़ रही है।

आज सम्मान समारोह प्रारम्भ होने से पहले प्रातः सात बजे गाँधी भवन के प्रांगण मे विश्व मे शान्ति की कामना एवं हिन्दी भाषा के अभ्युत्थान के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी साहित्यकार अतिथियों की ओर से  शशिबिन्दु नारायण मिश्र मुख्य यजमान की भूमिका मे रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय