काली पट्टी बांध कर शिक्षामित्रों ने मनाया काला दिवस
काली पट्टी बांध कर शिक्षामित्रों ने मनाया काला दिवस
सुल्तानपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। बल्दीराय 25 जुलाई 2017 को शिक्षामित्रो के सपनों की उड़ान भरने से रोकने वाला दिन रहा है। शिक्षामित्र परिवार के लिए यह दिन बहुत कष्टदायी रहा। I इसी दिन सैकड़ो साथी काल के गाल में समा गए । अब तक यह संख्या हजारों में पहुंच चुकी है। 25 जुलाई 2017 को शिक्षामित्र समाज काला दिवस के रूप में मनाता रहा है। असमय अपने बीच के उन साथियों को श्रद्धांजलि दी जाती जो आज हमारे बीच नहीं रहे।आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एशोसिएशन सुल्तानपुर की ब्लॉक इकाई बल्दीराय के आह्वान पर ब्लॉक के विद्यालयो मे शिक्षामित्र काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते है।यह दिन शिक्षामित्र परिवार के लिए शोक का दिन होता है। इसलिए 25 जुलाई को सभी साथी किसी प्रकार खुशी वाले कार्यक्रम में शामिल नही होते और अपने कार्य स्थल पर रहते हुए बांह पर काली पट्टी बांधकर सारा दिन शैक्षणिक कार्य करते हैं । 2 मिनट का मौन श्रद्धांजलि देने का किया करते है। ज्ञातव्य हो कि आदर्श शिक्षामित्र संगठन बल्दीराय द्वारा आप सभी के सहयोग से अब तक 9 मृतक शिक्षामित्र परिवारो को आर्थिक सहयोग किया जा चुका है। ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा आगे भी सहयोग करते रहने का निर्णय लिया गया है। यह भी विदित हो कि आप सभी के आत्मीय सहयोग से मेरी बेटी मेरी शान कार्यक्रम के माध्यम से 4 बेटियों के विवाह में आर्शीवाद स्वरुप सहयोग किया जा चुका है।श्रद्धांजली अर्पित करने वालो मे ब्लॉकध्यक्ष जग ध्यान यादव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मंजू मिश्र संगठन मंत्री कंचन तिवारी रमेश कुमार इश्तियाक अली उदय प्रताप यादव कृष्ण कुमार सिंह बेबी सिंह अंजू पांडेय दुलारपति गीता सिंह उर्मिला देवी अशोक तिवारी अमरीश कुमार अवंतिका देवी प्रमोद शुक्ला नीतू मिश्रा ह्रदय लाल किरण पांडेय सविता पांडेय मनोज कुमार शिव कुमारी रेनू शुक्ला शीला राज कुमारी मीना कैसर जहां राम निरंजन यादव राम सेवक पूनम वर्मा द्वारिका नाथ यादव निर्मला मौर्या संतराम नीलम कुमारी माया यादव राम बरन प्रजापति सुमन तिवारी राधा यादव आदि रहे। यह जानकरी मीडिया प्रभारी नन्द लाल वर्मा ने दी।
Comments
Post a Comment