मिल्कीपुर में युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली


 मिल्कीपुर में युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। मिल्कीपुर विधानसभा में युवाओं ने बारुन बाजार से कुचेरा बाजार तक तिरंगा यात्रा निकाली। विगत दो दिन पहले इसी क्षेत्र में अयोध्या विद्यापीठ कॉलेज में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से तिरंगा यात्रा निकालने का आह्वान किया था। जिससे प्रेरित होकर युवाओं ने सोमवार को दिन में 11:00 बजे अयोध्या-रायबरेली राजमार्ग पर 10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली। खिहारन निवासी युवा समाजसेवी शिवम विक्रम सिंह के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा को जिलापंचायत सदस्य अशोक मिश्र व पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अजीत मौर्य ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। तिरंगा यात्रा पंचायत भवन खिहारन से निकलकर बारुन बाजार,मेहदौना मोड़,खिहारन,पटखौली चौराहा,चमनगंज बाजार,रसूलपुर टोल प्लाजा,मीठेगांव,कुचेरा बाजार तक गई और वापस पुनः खिहारन पर आकर समाप्त हुई। रसूलपुर टोल प्लाजा के निकट पाठक का पुरवा में खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने तिरंगा यात्रा में शामिल युवाओं से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।तिरंगा यात्रा में भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष मुकुंद तिवारी,अजय कुमार,अलोक मिश्रा,विशाल मौर्य,सत्यम पासवान,भोलू भाई,रोह कुमार मौर्य,मुकेश रावत,राज मौर्य, लकी कुमार,मनीराम मौर्य,पवन मौर्य,अक्षय मौर्य,संजय कुमार,सुरेश रैदास समेत बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय